scriptChhattisgarh Election Live update : कोंडागांव में 40 से ज्यादा इवीएम में आई खराबी, करना पड़ रहा लंबा इंतजार | More than 40 EVM breaks in Kondagaon, voters have to wait long | Patrika News
कोंडागांव

Chhattisgarh Election Live update : कोंडागांव में 40 से ज्यादा इवीएम में आई खराबी, करना पड़ रहा लंबा इंतजार

मतदान के दिन ही सुबह से मतदान में देरी की खबर आ रही थी जहां इवीएम के खराब होने के बाद ये हालात आए है

कोंडागांवNov 12, 2018 / 10:08 am

Badal Dewangan

court

Chhattisgarh Live update : कोंडागांव में 40 से ज्यादा इवीएम में आई खराबी, करना पड़ रहा लंबा इंतजार

कोंडागाँव. मतदान के दिन ही सुबह से मतदान में देरी की खबर आ रही थी जहां इवीएम के खराब होने के बाद ये हालात आए है। जिले के दो विधानसभा कोंडागाँव केशकाल से लगभग 40 इवीएम मशीन में तकनीकी खराबी के चलते कई जगह मतदान में देरी हो चुकी है।

15 प्रतिशत मशीनों में खराबी केशकाल में 16 विश्रामपुर में 10 फरसगांव 11 इसके साथ कोंडागाँव के कई केंद्रों से शिकायतें लगातार आ रही है। आपको बता दें कि यह इवीएम के खराब होने का कोई पहला मामला नहीं है हर बार यही मामले सामने आते है। कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम को भी पोलिंग बूथ 131 में इवीएम खराब होने के चलते इंतजार करना पड़ा।

Home / Kondagaon / Chhattisgarh Election Live update : कोंडागांव में 40 से ज्यादा इवीएम में आई खराबी, करना पड़ रहा लंबा इंतजार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो