scriptशराब के लिए नहीं दिया पैसा तो दो युवकों ने लूट लिये पांच हजार व मोबाइल, आरोपी गिरफ्तार | Accused arrested | Patrika News
कोरबा

शराब के लिए नहीं दिया पैसा तो दो युवकों ने लूट लिये पांच हजार व मोबाइल, आरोपी गिरफ्तार

– घटना रामपुर स्थित देशी शराब दुकान की

कोरबाOct 28, 2018 / 08:49 pm

Shiv Singh

शराब के लिए नहीं दिया पैसा तो दो युवकों ने लूट लिये पांच हजार व मोबाइल, आरोपी गिरफ्तार

शराब के लिए नहीं दिया पैसा तो दो युवकों ने लूट लिये पांच हजार व मोबाइल, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा. शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर दो युवकों ने एक युवक से पांच हजार रुपए नगद और मोबाइल लूट लिया। घटना रामपुर स्थित देशी शराब दुकान की है। पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात करीब ८.३० बजे अशफाक अली नाम का युवक अपने साथी कमल किशोर टंडन के साथ शराब पीने रामुपर के देशी शराब दुकान गया था। अशफाक से त्रिपुरारी साहू और एक अन्य साथी ने शराब पीने के लिए रुपए की मांग की। अशफाक ने पैसे होने से मना कर दिया। इसे लेकर शराब दुकान पर ही दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया।
यह भी पढ़ें
केंद्र सरकार ने एसईसीएल पर बढ़ाया दबाव, कोयला सचिव दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचेंगे कोरबा, उत्पादन व आपूर्ति पर करेंगे मंथन

शिकायकर्ता का कहना है कि त्रिपुरारी और उसके साथी से अशफाक की जेब से मोबाइल और पांच हजार रुपए लूट लिया। अशफाक ने घटना की जानकारी रामपुर चौकी को दी। पुलिस केस दर्ज कर पतासाजी रही थी। पुलिस ने त्रिपुरारी को गिरफ्तार कर लिया है, उसके खिलाफ लूट का केस दर्ज किया गया है। दूसरे युवक की तलाश कर रही है।

Hindi News/ Korba / शराब के लिए नहीं दिया पैसा तो दो युवकों ने लूट लिये पांच हजार व मोबाइल, आरोपी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो