
Indian PM Narendra Modi with US President Joe Biden
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों (Lok Sabha Election Results) ने उम्मीद के अनुसार बीजेपी (BJP) और एनडीए (NDA) को बड़ी जीत दी है। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी तो एनडीए सबसे बड़ा गठबंधन बनकर सामने आया है। बीजेपी को 240 सीटें मिली हैं और एनडीए को 292 सीटें जिससे एनडीए को पूर्ण बहुमत मिल गया है। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) तीसरी बार सरकार बनाने वाले हैं जो ऐतिहासिक है। पीएम मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) को अपना इस्तीफा सौंप दिया है और वह 8 या 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। पीएम मोदी की जीत की इस हैट्रिक पर उन्हें देशभर से बधाई मिलने के साथ ही विदेशों से भी बधाई मिल रही हैं। कई देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पीएम मोदी को उनकी ऐतिहासिक जीत की बधाई दे चुके हैं और अब इन लीडर्स में अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) का नाम भी जुड़ गया है।
पीएम मोदी को कॉल पर बधाई दी बाइडन ने
पीएम मोदी को कॉल करके बाइडन ने जीत की बधाई दी। सोशल मीडिया पर भी बाइडन ने इस बारे में लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance - NDA) को उनकी जीत पर बधाई, और साथ ही इस ऐतिहासिक चुनाव में लगभग 650 मिलियन मतदाताओं को भी बधाई। हमारे देशों के बीच दोस्ती और भी बढ़ रही है और इसकी एक बड़ी वजह है कि हम असीमित संभावनाओं वाले साझा भविष्य को अनलॉक कर रहे हैं।"
पीएम मोदी ने दिया बाइडन को धन्यवाद
पीएम मोदी ने कॉल पर बाइडन को धन्यवाद देने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी उन्हें धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने लिखा, "मेरे मित्र राष्ट्रपति का फोन आने पर मुझे बहुत ख़ुशी हुई। उनके शुभकामना संदेश और भारतीय लोकतंत्र के प्रति उनकी सराहना के लिए मैं उनका आभारी हूँ। उन्होंने बताया कि भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक पार्टनरशिप आने वाले सालों में कई नई उपलब्धियाँ हासिल करने के लिए तैयार है। हमारी पार्टनरशिप मानवता के फायदे के लिए और वैश्विक भलाई के लिए एक ताकत बनी रहेगी।"
संबंधित विषय:
Published on:
06 Jun 2024 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
PM नरेन्द्र मोदी
