18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kangana Ranaut Slapped Video: कंगना रनौत को चेहरे पर थप्पड़ मारा और गाली दी, खुद सुनाई ‘थप्पड़ कांड’ की पूरी कहानी

Kangana Ranaut: हिमाचल में मंडी से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को चंडीगढ़ एअरपोर्ट पर थप्पड़ मारे जाने की खबर सामने आई है। अब इस पूरे मामले पर कंगना रानौत का बयान सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification

Kangana Ranaut: नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला कांस्टेबल ने थप्पड़ मारा है। दिल्ली पहुंचने के बाद अब इस मामले पर कंगना ने इस अपनी बात रखी है। एक वीडियो शेयर कर उन्होंने बताया कि आखिर उनके साथ ऐसा क्यों और कैसे हुआ। इस वीडियो में उन्होंने सवाल उठाया है कि पंजाब में ऐसे आतंकवाद और उग्रवाद को कैसे हैंडल करना चाहिए।

Kangana Ranaut क्या बोलीं

वीडियो में कंगना ने कहा, "नमस्ते दोस्तों, मुझे बहुत ज्यादा फोन कॉल आ रहे हैं मीडिया और शुभचिंतकों के। सबसे पहले तो बता दूं कि मैं सुरक्षित हूं। आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ वो सिक्योरिटी चेक के दौरान हुआ जब मैं सिक्योरिटी चेक के बाद निकल रही थी। उसी वक्त कैबिन में जो सीआईएसफ कर्मचारी थी उन्होंने मेरा उन्हें क्रॉस करने का इंतजार किया और फिर मेरे चेहरे पर हिट किया और गाली देने लगीं। मैंने जब उन्हें पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा वह फार्मर्स प्रोटेस्ट को सपोर्ट करती हैं। मैं सेफ हूं, लेकिन मेरा कंसर्न है कि जो आतंकवाद पंजाब में बढ़ रहा है उसे कैसे हैंडल करें।"