scriptकोरोना से जंग जीतकर लौटे योद्धाओं ने सीएम, एम्स, कलेक्टर व एसपी का किया शुक्रिया, कैसे हुए थे संक्रमित, जानें उन्हीं की जुबानी | Interaction with Corona Warriors, learn how they were infected | Patrika News
कोरबा

कोरोना से जंग जीतकर लौटे योद्धाओं ने सीएम, एम्स, कलेक्टर व एसपी का किया शुक्रिया, कैसे हुए थे संक्रमित, जानें उन्हीं की जुबानी

Corona warriors: कोई बड़ी गलती नहीं की, सिर्फ जो गलती हम और आप हर रोज कर रहे, वही उन्होनें भी किया, कोरोना हॉटस्पॉट कटघोरा के ठीक होकर वापस पहुंचे कुछ लोगों ने पत्रिका को पिछले 15 दिन की पूरी आपबीती शेयर की

कोरबाApr 17, 2020 / 07:23 pm

Vasudev Yadav

कोरोना से जंग जीतकर कटघोरा वापस लौटे योद्धा कैसे हुए थे संक्रमित, जानें उन्हीं की जुबानी...

कोरोना से जंग जीतकर कटघोरा वापस लौटे योद्धा कैसे हुए थे संक्रमित, जानें उन्हीं की जुबानी…

कोरबा. छत्तीसगढ़ का इकलौता कोरोना हॉटस्पॉट कटघोरा की जिस बस्ती में अब 27 लोग संक्रमित हो चुके हैं, उन्होनें ऐसी कोई बड़ी गलती नहीं की थी, जो हम और आप हर रोज रोजमर्रा के समान लेने, पड़ोसियों से बात करने घरों से निकल रहे हैं, बस्तियों में शाम होते ही ठहलने निकल रहे हैं। एक-दूसरे के घर जाकर बातें कर रहे है। इसी तरह की चूक उनसे हुई थी। कोरोना की जंग जीतकर वापस लौटे लोगों ने पत्रिका से पिछले15 दिन की पूरी आपबीती शेयर की।

दहशत ऐसा कि परिवार वाले कह रहे, आते समय एम्स से लिखवाकर आना
इधर बस्ती समेत उन संक्रमित लोगों के परिवार में भी कोरोना को लेकर दहशत बनी हुई है। जब लोगों ने अपने परिवार को फोन कर बताया कि वे ठीक हो गए हैं। अब वापस लौट रहे हैं तो परिवार के सदस्य हड़बड़ा गए। उन्होनें कहा कि आते समय एम्स से कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट साथ लेते आना। दरअसल ये सभी परिवार पिछले कई दिनों से इतने अधिक डरे हुए हैं कि इनकी रातों की नींद उड़ी हुई है।

सीएम, एम्स, कलेक्टर व एसपी का किया शुक्रिया
ठीक होकर लौटने के बाद इन सभी लोगों ने सीएम, एम्स प्रबंधन के साथ-साथ कोरबा कलेक्टर व एसपी को भी धन्यवाद दिया है। इन्होनें ने कहा कि जिस तरह से माहौल बन गया था। उस बीच प्रशासन उनके साथ रहा। एम्स मेें भी डॉक्टरों ने हौसला अफजाई करते रहे। इसी का परिणाम है कि वे इतनी जल्दी ठीक होकर वापस लौटे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो