scriptकिकबाक्सिंग स्पर्धा : दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जिले के खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम, 2 स्वर्ण, 4 रजत, 3 कांस्य समेत जीते 9 पदक | Kick boxing event | Patrika News
कोरबा

किकबाक्सिंग स्पर्धा : दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जिले के खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम, 2 स्वर्ण, 4 रजत, 3 कांस्य समेत जीते 9 पदक

Kick Boxing: रेलवे स्टेशन पर हुवा बाजे-गाजे के साथ स्वागत, आयोजन में भारत देश के विभिन्न राज्यो के खिलाडिय़ों के साथ-साथ कई देशों से पहुंचे थे खिलाड़ी

कोरबाFeb 16, 2020 / 08:02 pm

Vasudev Yadav

किकबाक्सिंग स्पर्धा : दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जिले के खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम, 2 स्वर्ण, 4 रजत, 3 कांस्य समेत जीते 9 पदक

किकबाक्सिंग स्पर्धा : दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जिले के खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम, 2 स्वर्ण, 4 रजत, 3 कांस्य समेत जीते 9 पदक

कोरबा. वाको इंडिया किकबाक्सिंग (Kick Boxing) फेडरेशन के तत्वावधान में नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 9 से 13 फरवरी तक इंडियन ओपन अंतराष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाको इंडिया एवं छग किकबाक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त आयोजन में भारत देश के विभिन्न राज्यो के खिलाडिय़ों के साथ-साथ कई देशों से खिलाड़ी शामिल हुए।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश के खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव स्वयं के देश मे उपलब्ध कराना एवं भविष्य में होने वाली अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना था। उक्त प्रतियोगिता में राज्य से कुल 19 किकबाक्सर्स ने हिस्सा लिया, जिसमे सर्वाधिक कोरबा जिले के सीएमए छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किकबाक्सिंग एकेडमी के खिलाडी रहे ।
यह भी पढ़ें
खदान की सुरक्षा खतरे में, डीजल व कबाड़ चोर गिरोह ने किया ये काम

कोरबा जिले से सृष्टि मिश्रा ने पॉइंट फाइटिंग इवेंट में हरियाणा गुजरात एवं इंडियन नेशनल किकबॉक्सिंग अकादमी के खिलाडिय़ों से हुए मैच में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया। चांद साहू ने किक लाइट एवं लाइट कांटेक्ट इवेंट में स्वर्ण तथा रजत पदक, अजित कुमार शर्मा ने स्वर्ण पदक, हिमांशु राठौर ने रजत पदक, हर्षदीप यादव ने कांस्य पदक, मेहा गोस्वामी ने रजत पदक, मयंक डड़सेना ने कांस्य पदक, काजल चौधरी ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
टीम वापसी के दौरान सभी के कोरबा रेलवे स्टेशन में स्टेशन बाजे-गाजे के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी रामु पांडेय, आरके साहू, ब्लाक खेल अधिकारी प्यारेलाल चौधरी, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बलराम विश्वकर्मा, जिला खनिज न्यास के सदस्य एवं पूर्व पार्षद मनीष शर्मा, व्यायाम शिक्षिका सावित्री डडसेना सहित अन्य उपस्थित थे।

Home / Korba / किकबाक्सिंग स्पर्धा : दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जिले के खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम, 2 स्वर्ण, 4 रजत, 3 कांस्य समेत जीते 9 पदक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो