कोरबा

कोरबा में हादसा! बच्चों से भरी स्कूल वैन बिजली के खंभे से टकराई, एक दर्जन बच्चे घायल…मची खलबली

Korba Road Accident: कोरबा में मोबाइल देखने की चाहत में एक स्कूली वैन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। घटना में छह छात्र घायल हो गए। सभी को आंशिक चोटें आई है। घटना के समय वैन को नाबालिग लड़का चला रहा था। दुर्घटना शनिवार सुबह लगभग 11 बजे की बताई जा रही है।

कोरबाApr 14, 2024 / 11:57 am

Khyati Parihar

CG Road Accident: कोरबा में मोबाइल देखने की चाहत में एक स्कूली वैन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। घटना में छह छात्र घायल हो गए। सभी को आंशिक चोटें आई है। घटना के समय वैन को नाबालिग लड़का चला रहा था। दुर्घटना शनिवार सुबह लगभग 11 बजे की बताई जा रही है। सेंट थॉमस स्कूल की छुट्टी होने पर छात्र अपनी-अपनी सुविधा से घर लौट रहे थे। एक वैन में सवार छात्र प्रगति नगर जा रहे थे। इस बीच रास्ते में वैन चालक के मोबाइल को लेकर एक छात्र कुछ देखने लगा। चालक बार-बार बच्चे से मोबाइल लौटाने के लिए कह रहा था लेकिन बच्चा लौटा नहीं रहा था। इस पर वैन चालक ने वैन को रोके बिना ही छात्र के हाथ से मोबाइल को लेकर देखने लगा। इस बीच वैन अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे स्थित बिजली के खंभे से बीचो-बीच टकरा गई।
वैन में घटना के समय सात छात्र सवार थे। टक्कर के बाद बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। बच्चे चीखने चिल्लाने लगे। यह देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है। दुर्घटना का कारण चलती वैन में मोबाइल देखना बताया जा रहा है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर वैन चालक के नाबालिग होने की पुष्टि की है और कहा है कि वैन चालक और इसके मालिक पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Rahul Gandhi In Bastar: एक झटके में मिटा देंगे हिंदुस्तान से गरीबी, राहुल ने PM मोदी पर साधा निशाना

दुर्घटना रोकने न अभिभावक गंभीर न ही प्रशासन

स्कूली बच्चे दुर्घटना का शिकार न हो इसके लिए कोर्ट ने समय-समय पर पुलिस और प्रशासन के लिए कई गाइड लाइन जारी की है लेकिन गाइड लाइन का कोरबा जिले में पालन नहीं हो रहा है। इससे बच्चे की जान को खतरा है। गाइड लाइन के तहत वैन को स्कूल के लिए पंजीयन नहीं कराने का प्रावधान है। इसके बाद भी सभी स्कूलों में वैन चलती है।
हालांकि अब यह वैन निजी नाम से पंजीकृत हो रही है और उसमें बच्चों को ढोया जा रहा है। इस पर न तो बच्चों के अभिभावकों को आपत्ति है और न ही प्रशासन को। इस कारण कई बार स्कूली गाड़ियां दुर्घटना का शिकार हो जाती है। स्कूल के नाम पर पंजीयन नहीं होने के कारण स्थानीय प्रशासन संबंधित वाहन चालकों पर कोई बड़ा कार्रवाई नहीं कर पाता है।
यह भी पढ़ें

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा – कांग्रेस का बस एक ही टास्क है, पीएम मोदी को गाली देना

Hindi News / Korba / कोरबा में हादसा! बच्चों से भरी स्कूल वैन बिजली के खंभे से टकराई, एक दर्जन बच्चे घायल…मची खलबली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.