scriptनवरात्र पर्व को लेकर मां सर्वमंगला मंदिर में तैयारी पूरी, 10 हजार ज्योतिकलश होंगे प्रज्जवलित | Preparation in the mother Sarvamangala temple for Navratri festival | Patrika News
कोरबा

नवरात्र पर्व को लेकर मां सर्वमंगला मंदिर में तैयारी पूरी, 10 हजार ज्योतिकलश होंगे प्रज्जवलित

Navratri festival : रविवार से नवरात्र पर्व का शुभारंभ हो जाएगा। नवरात्र के पावन पर्व पर मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना के लिए जिले के हसदेव तट पर स्थित मां सर्वमंगला मंदिर में विशेष तैयारियां की गई है।

कोरबाSep 28, 2019 / 07:56 pm

Vasudev Yadav

नवरात्र पर्व को लेकर मां सर्वमंगला मंदिर में तैयारी पूरी, 10 हजार ज्योतिकलश होंगे प्रज्जवलित

नवरात्र पर्व को लेकर मां सर्वमंगला मंदिर में तैयारी पूरी, 10 हजार ज्योतिकलश होंगे प्रज्जवलित

कोरबा. नवरात्रि पर्व को लेकर लोगों में उत्साह दिखने लगा है। माँ सर्वमंगला मंदिर में तैयारी पूर्ण हो चुकी है। माँ सर्वमंगला मंदिर में इस वर्ष करीब 10 हजार ज्योति कलश प्रज्जवलित किए जाएंगे। इसकी तैयारी कर ली गई है। आकर्षक रंगरोगन कर मंदिर को सजाया गया है। रविवार से नवरात्र पर्व का शुभारंभ हो जाएगा। नवरात्र के पावन पर्व पर मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना के लिए जिले के हसदेव तट पर स्थित मां सर्वमंगला मंदिर में विशेष तैयारियां की गई है।
READ MORE : नेताजी की नापजोख : निगम फंड को लेकर मानिकपुर के वार्ड पार्षद ने ये कहा…

अश्विन माह के शुक्लपक्ष की प्रतिपदा रविवार से नवरात्र पर्व प्रारंभ ही होगी। जिले में नवरात्र पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया है। दुर्गा पंडालों को रंग-बिरंगी लाईटों से सुसज्जित किया गया है। नवरात्र पर्व में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जायेगी।

Home / Korba / नवरात्र पर्व को लेकर मां सर्वमंगला मंदिर में तैयारी पूरी, 10 हजार ज्योतिकलश होंगे प्रज्जवलित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो