scriptस्कूल जा रही छात्रा को देख युवक की नीयत बिगड़ी, करने लगा छेडख़ानी, विरोध के बाद भी नहीं माना, तो छात्रा ने किया ये काम… | The young man molested the student | Patrika News
कोरबा

स्कूल जा रही छात्रा को देख युवक की नीयत बिगड़ी, करने लगा छेडख़ानी, विरोध के बाद भी नहीं माना, तो छात्रा ने किया ये काम…

Molestation : स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ (Molestation) करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस मामला दर्ज कर तलाश में जुटी थी, शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

कोरबाAug 04, 2019 / 11:54 am

Vasudev Yadav

स्कूल जा रही छात्रा को देख युवक की नीयत बिगड़ी, करने लगा छेडख़ानी, विरोध के बाद भी नहीं माना, तो छात्रा ने किया ये काम...

स्कूल जा रही छात्रा को देख युवक की नीयत बिगड़ी, करने लगा छेडख़ानी, विरोध के बाद भी नहीं माना, तो छात्रा ने किया ये काम…

कोरबा. स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने बालको नगर के भदरा पारा यादव मोहल्ला में रहने वाले अनिकेत ठाकुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। मजिस्ट्रेट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
बताया जाता है कि युवक आए दिन स्कूली छात्राओं के साथ छेडख़ानी (Molestation) करता था। मामले की शिकायत भी पुलिस तक नहीं पहुंची थी। इससे आरोपी का मनोबल बढ़ा हुआ था। आरोपी अपने करतूत से बाज नहीं आ रहा था। वहीं 31 जुलाई के दिन स्कूल जा रही 17 वर्षीय छात्रा के साथ युवक ने छेडख़ानी (Molestation) किया। युवक अनिकेत ने बाइक से छात्रा का पीछा किया। हाथ पकड़कर अपने साथ ले जाने की कोशिश की। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो उस जबरदस्ती बाइक में बिठाने की कोशिश करते हुए छेडख़ानी करने लगा।
यह भी पढ़ें
फेसबुक में हुई दोस्ती, फिर GF को लेने लखनऊ से आया BF, पुलिस की जांच में इस हाल में मिली किशोरी

छात्रा ने छेडख़ानी (Molestation) की शिकायत बालको नगर में दर्ज कराई थी। आरोपी के खिलाफ रास्ते चलती नाबालिग लड़की को रोककर छेड़छाड़ (Molestation) का केस दर्ज किया गया था। घटना के बाद आरोपी अनिकेत फरार था। पुलिस तालाश कर रही थी। पुलिस ने आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। मजिस्ट्रेट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया।

Chhattisgarh Crime से जुड़ी खबरें यहां पढि़ए…

Hindi News/ Korba / स्कूल जा रही छात्रा को देख युवक की नीयत बिगड़ी, करने लगा छेडख़ानी, विरोध के बाद भी नहीं माना, तो छात्रा ने किया ये काम…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो