scriptदिव्यांग होने के बावजूद हौसले कम नहीं, जहां मजदूर वहां बिछाई चटाई, लैपटॉप निकाला और कर दिया पेमेंट | Workers are happy due to getting on-spot payment | Patrika News
कोरबा

दिव्यांग होने के बावजूद हौसले कम नहीं, जहां मजदूर वहां बिछाई चटाई, लैपटॉप निकाला और कर दिया पेमेंट

ऑन स्पॉट पेमेंट मिल जाने से मजदूरों में भी खुशी, कोरोना संक्रमण का खतरा भी नहीं, टीएस सिंहदेव ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट में की महिला की तारीफ

कोरबाMay 27, 2020 / 11:02 am

Vasudev Yadav

दिव्यांग होने के बावजूद हौसले कम नहीं, जहां मजदूर वहां बिछाई चटाई, लैपटॉप निकाला और कर दिया पेमेंट

दिव्यांग होने के बावजूद हौसले कम नहीं, जहां मजदूर वहां बिछाई चटाई, लैपटॉप निकाला और कर दिया पेमेंट

कोरबा. ये है पाली जनपद क्षेत्र के ग्राम चाकाबुड़ा ग्राम पंचायत की फूलबाई कश्यप। दिव्यांग होने के बावजूद हौसले कहीं से कम नहीं। महिला बैंक सखी के तौर पर कार्यरत है।

मनरेगा के तहत कार्य करने वाले श्रमिकों को ऑन द स्पॉट पहुंचकर मजदूरी का नगद भुगतान कर बैंकिंग सेवाओं को सुगम बना रही है। जहां भी मजदूर दिखे। चटाई बिछाई, लैपटॉप निकाला और फिर मजदूरों को भुगतान शुरु। इतनी तेज गर्मी होने के बाद भी महिला प्रतिदिन कार्यस्थल पर पहुंच रही है। इससे लोगों को बैंक जाना नहीं पड़ रहा। महिला की निष्ठा को देखते हुए पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट में उसकी तारीफ भी की है।

मजदूर भी खुश
ऑन स्पॉट पेमेंट हो जाने से जहां एक ओर मजदूरों को बैंक जाने की जरूरत नहीं है, वहीं बैंक का काम भी आसान हो रहा है। मजदूरों को मजदूरी भुगतान के लिए दो-चार नहीं होना पड़ रहा है। मजदूर इस बात से खुश हैं कि उसे मजदूरी बिना बैंक के चक्कर काटे मिल जा रही है। इस कोरोना काल में मजदूरों के लिए यह बहुत बड़ी राहत है।

Home / Korba / दिव्यांग होने के बावजूद हौसले कम नहीं, जहां मजदूर वहां बिछाई चटाई, लैपटॉप निकाला और कर दिया पेमेंट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो