scriptआक्रोश ऐसा कि आतंकी मसूद अजहर और हाफिज सईद के पुतलों को जूतों से पीटा फिर जलाकर घसीटा | Terrorist Masood Ajhar and Hafij said effigy beaten and burnt | Patrika News
कोरीया

आक्रोश ऐसा कि आतंकी मसूद अजहर और हाफिज सईद के पुतलों को जूतों से पीटा फिर जलाकर घसीटा

पुलवामा में आतंकियों की कायराना करतूत में शहीद 42 जवानों को शहरवासियों ने दी श्रद्धांजलि, जलाया पाकिस्तान का झंडा

कोरीयाFeb 17, 2019 / 02:09 pm

rampravesh vishwakarma

Burn effigy

Burnt effigy

बैकुंठपुर. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को घड़ी चौक पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिला मुख्यालय में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले सीआरपीएफ के शहीद 42 जवानों श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान आतंकी मसूद अजहर और हाफिज सईद का पुतला जलाया गया और पाकिस्तानी झंडा जलाकर पाकिस्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए।


विरोध प्रदर्शन में आक्रोशित भीड़ ने आतंकवादी मसूद अजहर और हाफिज सईद के पुतले पर जमकर जूते बरसाए। विरोध प्रदर्शन में नेता संजय अग्रवाल ने कहा अब पानी सिर से ऊपर जा रहा है।
पाकिस्तान में घुसकर उसे मारना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को फ्रीहैंड कर अच्छा काम किया है। अब इससे आतंकियों का सफाया होने में अधिक समय नहीं लगेगा। इस दौरान बिहारी लाल राजवाड़े, अमित श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह, अमिताभ गुप्ता, सौरभ सिंह, अनुराग दुबे, सुरेंद्र चक्रधारी,
रणबीर सोनी, रमन गुप्ता, लाल दास महंत, शकील अहमद, दीपक गुप्ता, मनीष बजाज, कमलेश गुप्ता, मयंक गुप्ता, अंकित गुप्ता, लकी गुप्ता, रोहित बड़ेरिया, सूरज गुप्ता आदि उपस्थित थे।


स्कूली बच्चों ने घड़ी चौक पर श्रद्धांजलि दी
मार्गदर्शन संस्थान स्कूल के बच्चों ने घड़ी चोक और स्कूल प्रांगण में मोमबत्ती जला कर पुलवामा हमले में शाहिद जवानों को श्रद्धांजलि दी। वहीं गो रक्षा वाहिनी सहित हिंदू संगठनों ने भी मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर संस्था प्रमुख राधा सिंह, प्राचार्य अपर्णा सिंह, डायरेक्टर एनपी सिंह, सुमित साहू, लीलावती राजवाड़े, अब्दुल संगीता, रेशमा, शबनम, शांति बरखा, यशमीन रोली, रूपालिव आशा, कमल समीर आदि उपस्थित थे।

Home / Koria / आक्रोश ऐसा कि आतंकी मसूद अजहर और हाफिज सईद के पुतलों को जूतों से पीटा फिर जलाकर घसीटा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो