scriptविवाद में अटकी भाजपा की सूची,प्रदेश मुख्यालय भी नहीं सुलझा पाए विवाद, निकाय चुनाव में भारी पड़ सकती हे गुटबाजी , | BJP's list stuck in controversy mandal presidents | Patrika News
कोटा

विवाद में अटकी भाजपा की सूची,प्रदेश मुख्यालय भी नहीं सुलझा पाए विवाद, निकाय चुनाव में भारी पड़ सकती हे गुटबाजी ,

पार्टी के उच्च पदाधिकारियों की जयपुर में बैठक हुई लेकिन सहमति नहीं बन पाई ।

कोटाDec 08, 2019 / 12:13 pm

Suraksha Rajora

विवाद में अटकी भाजपा की सूची,प्रदेश मुख्यालय भी नहीं सुलझा पाए विवाद, निकाय चुनाव में भारी पड़ सकती हे गुटबाजी ,

विवाद में अटकी भाजपा की सूची,प्रदेश मुख्यालय भी नहीं सुलझा पाए विवाद, निकाय चुनाव में भारी पड़ सकती हे गुटबाजी ,

कोटा. भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक चुनाव की कड़ी में मण्डल अध्यक्षों के नामों की घोषणा अटक गई है।

पुरखों के घर में गूंजी दहाड़, रणथंभौर से बाघों का रामगढ़ की ओर रुख

कोटा शहर और देहात के ज्यादातर मण्डलों के अध्यक्षों के नाम तय हो गए । सूची को अंतिम रूप दे दिया गया । पार्टी के उच्च पदाधिकारियों की जयपुर में बैठक हुई लेकिन सहमति नहीं बन पाई ।
वॉक ओं रन : सेहत के महाकुंभ में कदमो की आहुति,ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बने शहरवासी

पार्टी ने पिछले दिनों सभी मण्डलों के चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू की थी। यहां दावेदारों से नामांकन भरने के साथ नाम वापसी के फार्म भी भरवाए गए थे। कोटा शहर में 14 मण्डल है। इसमें प्रत्येक मण्डल में तीन-तीन नामों का पैनल तय गया था।
गौशाला देख अधिकारियों पर बरसे कलक्टर, बोले ऐसा कैसे चल रहा है’

सभी नामों पर चर्चा के बाद एक-एक नाम पर मुहर लगा दी ।देहात में 19 मण्डल में है। यहां ज्यादातर मण्डलों में एक-एक ही नाम भेज गए थे शनिवार देर रात सहमति नहीं बनने के कारण सूची नहीं बन पाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो