scriptखुलेआम चल रहा जुआ सट्टा का अवैध कारोबार, पुलिस ने दबिश देकर 14 गिरफ्तार, 39,200 रुपए बरामद | Campaign against illegal business of gambling betting in the city | Patrika News
कोटा

खुलेआम चल रहा जुआ सट्टा का अवैध कारोबार, पुलिस ने दबिश देकर 14 गिरफ्तार, 39,200 रुपए बरामद

शहर मे जुआ सट्टा के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान

कोटाNov 11, 2019 / 10:16 pm

Suraksha Rajora

खुलेआम चल रहा जुआ सट्टा का अवैध कारोबार, पुलिस ने दबिश देकर 14 गिरफ्तार, 39,200 रुपए बरामद

खुलेआम चल रहा जुआ सट्टा का अवैध कारोबार, पुलिस ने दबिश देकर 14 गिरफ्तार, 39,200 रुपए बरामद

कोटा. उद्योग नगर थाना पुलिस ने सोमवार को जुआ खलते 14 जनों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 39,200 रुपए व अन्य साम्रगी बरामद की। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

रास्ते में रोक कर की छेड़छाड़ फिर धमकाया, किसी को बताया तो जान से मार देगा और खुद भी मर जाएगा

जिला पुलिस अधीक्षक कोटा शहर दीपक भार्गव ने बताया कि शहर मे अवैध जुआ सट्टा के खिलाफ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर दिलीप सैनी, डॉ0 अमृता दुहन (आईपीएस) सहायक पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे थानाधिकारी मुनीन्द्र सिंह के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया।
झूलों के किरायों की मनमानी वसूली पर ताला ,बच्चो के मनोरजन पर लगा ब्रेक

पुलिस टीम ने जयश्री विहार कॉलोनी से 14 जनों को गिफ्तार किया। इनमें छावनी रामचन्द्रपुरा निवासी फिरोज खान, लियाकत अली, भंवर सिंह, हंसराज मीणा, भैरूलाल रैगर, मोहम्मद नूर, कालू शाक्यवाल, सुरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र मेघवाल, गंधीजी की पुल के निकट रहने वाले सोनू जैन, पाटनपोल निवासी कपिल उर्फ सोनू, बृजराजपुरा तरुण गुप्ता, छावनी निवासी मोहम्मद कामरान व सुभाष नगर रंगबाड़ी निवासी वसीम को गिरफ्तार किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो