scriptcoaching student suicide…कोचिंग स्टूडेंट सुसाइड के बाद हैंगिंग डिवाइस नहीं पाए जाने पर हॉस्टल सीज किया | Coaching Student Suicide, Kota Coaching, Suicide News, Kota DM Dr. Rav | Patrika News
कोटा

coaching student suicide…कोचिंग स्टूडेंट सुसाइड के बाद हैंगिंग डिवाइस नहीं पाए जाने पर हॉस्टल सीज किया

जिला कलक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई

कोटाFeb 02, 2024 / 09:07 pm

Ranjeet singh solanki

coaching student suicide...कोचिंग स्टूडेंट सुसाइड के बाद हैंगिंग डिवाइस नहीं पाए जाने पर हॉस्टल सीज किया

coaching student suicide…कोचिंग स्टूडेंट सुसाइड के बाद हैंगिंग डिवाइस नहीं पाए जाने पर हॉस्टल सीज किया

कोटा. कोचिंग छात्र की आत्महत्या के प्रकरण में तलवंडी क्षेत्र के एक छात्रावास को अंतरिम रूप से सीज कर दिया गया है। जिला कलक्टर डॉ.रविंद्र गोस्वामी ने बताया कि छात्रावास में निर्धारित गाइडलाइन की पालना नहीं पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि गत दिनों एक छात्र ने आत्महत्या के प्रकरण में जांच करने पर निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप कमरे में हैंगिंग डिवाइस का नहीं होना पाया गया। इस मामले में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट की अदालत में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने धारा 133 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए तलवंडी स्थित कंचन रेजिडेंसी को सीज किया गया।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट बृजमोहन बैरवा ने बताया कि 31 जनवरी को पारित आदेश की पालना सुनिश्चित करने के लिए हिसुब सोनी निवासी तलवंडी कंचन रेजीडेंसी एवं हॉस्टल संचालक तथा रघुनंदन शर्मा निवासी मथुरा लाल हलवाई के पास बाजार नंबर 2 रामगंजमंडी थाना रामगंजमंडी ग्रामीण हाल वार्डन कम केयरटेकर कंचन रेजीडेंसी को न्यायालय द्वारा पारित आदेश की पालना में उल्लेखित शर्तों की अक्षरशः पालना करने के लिए पाबन्द किया गया है।

छात्रों को शिफ्ट किया
उन्होंने बताया कि उक्त रेजीडेंसी में 32 कमरे हैं जिनमें से 10 कमरों में छात्र निवासरत हैं तथा 22 कमरें खाली करवाए जा चुके हैं। शेष 10 कमरों में रह रहे 10 छात्रों को 5 फरवरी तक अन्यत्र रेजीडेंसी में शिफ्ट करने के लिए रेजीडेंसी के संचालक व वार्डन ने जरिए प्रार्थना पत्र अवगत कराया गया है। रेजीडेंसी के संचालक एवं वार्डन द्वारा पारित आदेश की पूर्णतया पालना सुनिश्चित करने के लिए लिखित में पाबन्द किया

Hindi News/ Kota / coaching student suicide…कोचिंग स्टूडेंट सुसाइड के बाद हैंगिंग डिवाइस नहीं पाए जाने पर हॉस्टल सीज किया

ट्रेंडिंग वीडियो