scriptसदमे से हुई किसान की मौत, पां‍च मासूमों के सिर से उठा पिता का साया | Death of Farmer from Stress | Patrika News
कोटा

सदमे से हुई किसान की मौत, पां‍च मासूमों के सिर से उठा पिता का साया

चौमहला. सोयाबीन में फलाव नहीं आने के सदमे से मंगलवार देर शाम किसान की मौत हो गई।

कोटाSep 14, 2017 / 11:00 am

abhishek jain

Death of Farmer from Stress

चौमहला. सोयाबीन में फलाव नहीं आने के सदमे से मंगलवार देर शाम किसान की मौत हो गई।

चौमहला. सोयाबीन में फलाव नहीं आने के सदमे से मंगलवार देर शाम किसान की मौत हो गई। क्षेत्र के सांकरिया गांव निवासी तूफान सिंह (48 ) ने 15 बीघा जमीन में सोयाबीन (जीएस 335) बोई थी। फसल वर्तमान में लहलहा रही है। इस किस्म की सोयाबीन में आसपास के कई गांवों में फलाव नहीं आने की चर्चा के बाद तूफान मंगलवार शाम को खेत में फसल देखने गया था। खेत से वापस आने के कुछ घण्टों बाद सदमे से उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

 पत्रिका ने पहले ही जताई थी आशंका, हो गई थर्मल की 2 यूनिट बंद


छोटे भाई नेपाल सिंह ने बताया कि बड़ा भाई तूफान फसल में फलाव नहीं आने से सदमे में आ गया। घर पर उसे मायूस देख भाभी ने पूछा तो उसने सोयाबीन का पौधा दिखाते हुए कहा कि हम बर्बाद हो गए। उसे समझाया, चिंता मत करो, लेकिन वह तनाव में था। थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

कोटा में भयावह हुआ स्क्रब टायफस और डेंगू, आंख मूंदे बैठा है स्वास्थ्य विभाग

ग्रामीणों ने बताया कि खेत से लौटते समय मंगलवार शाम तूफान सिंह ने कई लोगों के सामने फलाव नहीं आने पर चिंता व्यक्त की थी।
मृतक का बुधवार सुबह गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी दिया। मृतक के एक आठ साल का बेटा और चार बेटियां हैं।
यह भी पढ़ें

कवि सम्मेलन में नहीं मिलेगा कोटा के कवियों को मौका, झूले की जगह को लेकर आपस में भिड़े पार्षद

उपखण्ड अधिकारी गंगधार चन्दन दुबे का कहना है कि किसान की मौत की सूचना पर तहसीलदार और कृषि अधिकारी को मौके पर भेजा है। वैसे सोयाबीन की जीएस 335 किस्म में फलाव नहीं आने की समस्या सभी जगह है। फिर भी मामला दिखवाते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो