script4 साल सूरत-ए-हालः नौकरी देना तो दूर, आरपीएससी का चेयरमैन तक नहीं तलाश सकी सरकार | Evaluation of Rajasthan BJP Government 4 year term RPSC | Patrika News
कोटा

4 साल सूरत-ए-हालः नौकरी देना तो दूर, आरपीएससी का चेयरमैन तक नहीं तलाश सकी सरकार

भाजपा के पास राजस्थान लोक सेवा आयोग का चेयरमैन बनाने लायक एक आदमी नहीं है। जिससे सरकारी नौकरियों की पूरी भर्ती प्रक्रिया ही रुक गई है।

कोटाDec 10, 2017 / 02:39 pm

​Vineet singh

Rajasthan Government, BJP Rajasthan, 4 years of BJP in Rajasthan government, BJP Manifesto, Rajasthan BJP manifesto 2013, Suraj Sankalp, Education in Rajasthan, Employment in Rajasthan, Evaluation of Rajasthan Government, Rajasthan Patrika Kota, Kota News in hindi, Kota, Sachin Pilot, Kiran Maheshwari, RPSC

Evaluation of Rajasthan BJP Government 4 year term

सरकार के लिए इससे बड़ी नाकामी क्या होगी कि वह राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का चेयरमैन तक नहीं तलाश पा रही। प्रदेश में प्रशासनिक व अधीनस्थ सेवाओं की भर्ती करने वाले संस्थान की खाली कुर्सी लाखों बेरोजगार युवाओं को चिढ़ा रही है। सिर्फ दो महीने के लिए चेयरमैन बनाए गए श्यामसुंदर शर्मा का कार्यकाल 28 सितंबर को पूरा हो गया। इसके बाद से यह संवैधानिक पद खाली पड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें

4 साल सूरत-ए-हालः राजस्थान में सरकार बनने के बाद 100 में से 76 वायदे भूली भाजपा


अराजकता ने खाक किए ख्वाब

ढ़ाई महीने से आरपीएससी में चेयरमैन ना होने से 11,779 शिक्षक, 725 आरएएस और 330 एसआई की भर्ती लटक गई है। आरएएस-2016 के 725 पदों के लिए अभ्यर्थी चयनित हो चुके हैं, लेकिन अध्यक्ष पद खाली होने से इनकी नियुक्ति की अनुशंसा नहीं हो पाई है। राजस्थान में इस सरकार के कार्यकाल में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब आरपीएससी के दो अध्यक्षों ने किसी को कार्यभार सौंपे बिना ही अपना पद छोड़ दिया। जबकि नियमानुसार नए चेयरमैन की नियुक्ति ना होने पर सबसे वरिष्ष्ठ सदस्य को कार्यभार सौंपा जाता है, ताकि आयोग का काम प्रभावित ना हो। नया चेयरमैन तलाशपाना तो दूर इस अराजकता पर भी सरकार तक चुप्पी साधे बैठी है।
यह भी पढ़ें

चेतन भगत ने मणिशंकर अय्यर का उड़ाया ऐसा मजाक कि अच्छे-अच्छों की बोलती हो गई बंद, देखिए क्या कहा

नौकरी बनी सपना… लटकीं ये भर्तियां

– आरएएस 2016, पद 725:- परीक्षा के बाद साक्षात्कार हो चुके। 17 अक्टूबर को अंतिम परिणाम भी जारी। नियुक्ति का इंतजार।
– वरिष्ष्ठ अध्यापक, पद-9500, अभ्यार्थी 8.4 लाख, अंग्रेजी, साइंस, सोशल साइंस, गणित, संस्कृत, हिंदी, पंजाबी व उर्दू सहित 8 विषयों के शिक्षकों के 9500 पदों के लिए इस वर्ष 26 अप्रैल से 2 जुलाई तक परीक्षा हुई। 8.4 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए। अब परिणाम का इंतजार।
– कॉलेज लेक्चरर भर्ती परीक्षा 2014, पद – 1248, अब भी 1041 पदों के लिए चयन प्रक्रिया जारी। एबीएसटी व लोक प्रशासन के इंटरव्यू हो चुके, परिणाम शेष।
यह भी पढ़ें

Dowry Case Kota: हर रोज एक बेटी को निगल जाता है दहेज का दानव, डॉ. राशि बढ़ाएंगी बेटियों का हौसला


ये परीक्षाएं अटकीं:-

परीक्षा – पद – आवेदक
– सीनियर टीचर्स ग्रेड सैकंड स्पेशल शिक्षा-2016 – 21 – 8000
– एसआई संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2016 – 330 – 3,50,000
– सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी परीक्षा-2015 -257 – 8000
– आरएएस-2017 – 911- 4 लाख
– एलडीसी भर्ती परीक्षा-2013 – 7571 – 8 लाख से ज्यादा
– कनिष्ठ लेखाकार भर्ती परीक्षा (टीआरए) -2013 – 3776 – 5 लाख से ज्यादा
यह भी पढ़ें

दीवानगी की हर हद पार कर चुका था हत्यारा मंगेतर, खुद को भी मारे थे 21 चाकू


इन्हें है प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार

– राज्य सेवा के 383 व अधीनस्थ सेवा के 528 पद हैं। 4 लाख से ज्यादा युवाओं को भर्ती विज्ञापन का है इंतजार
– संस्कृत शिक्षा विभाग में शिक्षक के 824 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार इंटरव्यू भी बाकी…
– कॉलेज लेक्चरर भर्ती परीक्षा 2014 के 1248 पदों के तहत फारसी, भू-गर्भ शास्त्र और चित्रकला के इंटरव्यू का कार्यक्रम जारी, लेकिन शेष 20 विषयों के इंटरव्यू अभी तक बाकी।

Home / Kota / 4 साल सूरत-ए-हालः नौकरी देना तो दूर, आरपीएससी का चेयरमैन तक नहीं तलाश सकी सरकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो