scriptगिरोह ने जयपुर से नकली खाद मंगाकर बारां, अलवर और मध्यप्रदेश के गुना में बेच दिया | Fake fertilizer selling gang caught in Baran district, 6 accuse arrest | Patrika News
कोटा

गिरोह ने जयपुर से नकली खाद मंगाकर बारां, अलवर और मध्यप्रदेश के गुना में बेच दिया

बारां . एक और जहां प्रदेश में खाद को लेकर किसानों के सामने संकट खड़ा हुआ है। लाख जतन करने के बाद भी किसानों को खाद की उपलब्धता आसानी से नहीं हो रही है। ऐसे मौके पर आपराधिक प्रवृत्ति के लोग किसानों का शोषण करने से नहीं चूक रहे हैं। रविवार को मध्यप्रदेश पुलिस ने राजस्थान की सीमा से जुड़े छबड़ा से जुड़े गुना जिले के ग्राम धरनावदा में कार्रवाई कर एक अंतरराज्य नकली उर्वरक गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरोह जयपुर से नकली खाद लाकर छबड़ा एवं मध्य प्रदेश के इलाकों में किसानों को बेच रहा था।

कोटाOct 17, 2021 / 08:32 pm

Deepak Sharma

गिरोह ने जयपुर से नकली खाद मंगाकर बारां, अलवर और मध्यप्रदेश के गुना में बेच दिया

बारां जिले में पकड़ा नकली खाद बेचने वाला गिरोह, 155 कट्टे नकली खाद जब्त, छह आरोपी गिरफ्तार

बारां . एक और जहां प्रदेश में खाद को लेकर किसानों के सामने संकट खड़ा हुआ है। लाख जतन करने के बाद भी किसानों को खाद की उपलब्धता आसानी से नहीं हो रही है। ऐसे मौके पर आपराधिक प्रवृत्ति के लोग किसानों का शोषण करने से नहीं चूक रहे हैं। रविवार को मध्यप्रदेश पुलिस ने राजस्थान की सीमा से जुड़े छबड़ा से जुड़े गुना जिले के ग्राम धरनावदा में कार्रवाई कर एक अंतरराज्य नकली उर्वरक गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरोह जयपुर से नकली खाद लाकर छबड़ा एवं मध्य प्रदेश के इलाकों में किसानों को बेच रहा था।
कई दिनों से सक्रिय था गिरोह
गुना जिला पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि नकली खाद बेचने की जानकारी मिली तो रविवार को धरनावदा थाना क्षेत्र के बपावन गांव से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। एसपी मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में राजस्थान से इरफान उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम चुलहेरा डीग भरतपुर, जफरुद्दीन उम्र 38 वर्ष निवासी रोजकीनगर कामा, भरतपुर और जुनेद उम्र 26 वर्ष निवासी दांतकर, कामा भरतपुर शामिल हैं। पकड़े गए तीन अन्य मध्यप्रदेश के निवासी हैं।
अलवर क्षेत्र में भी बेच चुके नकली खाद
प्रारंभिक पूछताछ के मुताबिक, यह गिरोह पिछले 10-15 दिन से खाद संकट में राजस्थान और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में किसानों को विशेष ऑफर के साथ 1200 रुपए प्रति बोरी के हिसाब का प्रलोभन देकर आर्डर ले रहे थे। आरोपियों के पास पूरे क्षेत्र का नक्शा भी मिला है,और उन्होंने पिछले आठ-दस दिनों में क्षेत्र में 500 कट्टे उतरवाए थे। एसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि अभी जानकारी आई है कि यह गिरोह अलवर क्षेत्र में भी नकली खाद भेज चुका है। जयपुर से यह खाद मंगाया जा रहा था। पूरे मामले को लेकर एक टीम राजस्थान रवाना की गई है, जो इस नकली उर्वरक गिरोह के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो