accident in kota : सिलेण्डर बदला था, गैस हुई लीक और भभकी आग, तीन बच्चियां झुलसी
कोटाPublished: Jan 10, 2022 05:58:13 pm
एमबीएस अस्पताल के बर्न वार्ड में चल रहा बालिकाओं का उपचार


accident in kota : सिलेण्डर बदला था, गैस हुई लीक और भभकी आग, तीन बच्चियां झुलसी
कोटा. कैथूनीपोल थाना क्षेत्र के रेतवाली में सोमवार सुबह एक कमरे में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेण्डर ने आग पकड़ ली। इससे कमरे में आग लगने से तीन बच्चियां झुलस गई। उन्हें एमबीएस अस्पताल के बर्न बार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।