scriptरेस्टोरेंट पर मिली खराब सड़ी-गली हरी सब्जी, नष्ट करवाया | food adulteration, Spoiled green vegetables found at restaurant, destroyed | Patrika News
कोटा

रेस्टोरेंट पर मिली खराब सड़ी-गली हरी सब्जी, नष्ट करवाया

पाटन रोड स्थित नारायण रेस्टोरेंट पर मिली 5 किलो खराब सड़ी-गली हरी सब्जी को नष्ट करवाया।

कोटाMay 16, 2024 / 09:51 pm

Deepak Sharma

खाद्य सुरक्षा दल ने शहर में अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई कर खाद्य पदार्थों के 14 नमूने लिए।

खाद्य सुरक्षा दल ने शहर में अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई कर खाद्य पदार्थों के 14 नमूने लिए।

शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत गुरुवार को खाद्य सुरक्षा दल ने शहर में अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई कर खाद्य पदार्थों के 14 नमूने लिए।
सीएमएचओ डॉ. जगदीश सोनी ने बताया कि नयापुरा बस स्टैंड पर मैसर्स माहेश्वरी वेज भोजनालय और केशवरायपाटन रोड स्थित श्रीराधे रानी रेस्टोरेंट से खाद्य पदार्थों के दो-दो और लैंडमार्क सिटी कुन्हाड़ी में विभिन्न हॉस्टलों से 10 नमूने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत लिए गए।
टीम ने पाटन रोड स्थित नारायण रेस्टोरेंट पर मिली 5 किलो खराब सड़ी-गली हरी सब्जी को नष्ट करवाया। टीम ने सप्ताह के दौरान मंगलवार से अब तक तीन दिन में कुल 48 मसाले, तेल, पनीर, आटा, नमक, पापड़, दही आदि के नमूने एनफोर्समेंट एवं सर्विलेंस के तहत लिए हैं।
सभी नमूनों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भिजवा दिया है। इनकी रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी। कार्रवाई टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप अग्रवाल, चंद्रवीर सिंह जादौन और नितेश गौतम शामिल रहे।

Hindi News/ Kota / रेस्टोरेंट पर मिली खराब सड़ी-गली हरी सब्जी, नष्ट करवाया

ट्रेंडिंग वीडियो