scriptJEE Main 2024 session 2 : 4-5-6 अप्रेल की परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, बचे हुए परीक्षार्थियों का इस दिन आएगा एडमिट कार्ड | JEE Main 2024 session 2 Admit cards for 4-5-6 April exam released | Patrika News
कोटा

JEE Main 2024 session 2 : 4-5-6 अप्रेल की परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, बचे हुए परीक्षार्थियों का इस दिन आएगा एडमिट कार्ड

JEE Main 2024 session 2 : देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन अप्रेल सेशन-2, 4 अप्रेल से 12 अप्रेल के मध्य 11 पारियों होने जा रही है। 4-5-6 अप्रेल की परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। बचे हुए परीक्षार्थियों का इस दिन आएगा एडमिट कार्ड। इसके साथ ध्यान दें अगर आधार नहीं तो डिक्लरेशन देना होगा।

कोटाApr 01, 2024 / 01:10 pm

Sanjay Kumar Srivastava

jee-main-2024.jpg

JEE-Main-2024

JEE Main 2024 session 2 : देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन अप्रेल सेशन, 4 अप्रेल से 12 अप्रेल के मध्य 11 पारियों होने जा रही है। इसमें 4, 5, 6, 8 एवं 9 अप्रेल को बीई-बीटेक की 10 पारियों में परीक्षा एवं 12 अप्रेल को एक पारी में बीआर्क की परीक्षा संपन्न होगी। जनवरी परीक्षा के लिए पूर्व में 12 लाख 31 हजार विद्यार्थी पहले ही पंजीकृत हो चुके हैं एवं उसके उपरांत करीब तीन लाख विद्यार्थी अप्रेल परीक्षा के लिए नए पंजीकृत हुए हैं। ऐसे में जनवरी जेईई मेन दोनों सेशन मिलाकर यूनीक कैंडीडेट की संख्या 15 लाख तक पहुंच चुकी है। इसमें 11 लाख से अधिक विद्यार्थियों के अप्रैल परीक्षा में शामिल होने की संभावना है।



कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा रविवार को एडमिट कार्ड रिलीज करने के साथ ही नोटिफिकेशन भी जारी किया गया। इसमें स्पष्ट किया गया है कि केवल 4, 5 व 6 अप्रेल को परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के ही प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। इस तिथि के बाद होने वाली परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा दिन से दो दिन पूर्व जारी किए जाएंगे। विद्यार्थी को चाहिए कि अनावश्यक रूप से परेशान नहीं हों और दिए गए नोटिस के अनुसार दो दिन पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। यह व्यवस्था पिछले साल भी लागू की गई थी।

यह भी पढ़ें – जयपुर लोकसभा सीट की तस्वीर साफ, 13 प्रत्याशी आजमाएंगे अपनी किस्मत, 12 लोस सीट पर हैं कुल 114 प्रत्याशी



एक्सपर्ट आहूजा ने बताया जिन विद्यार्थियों ने जेईई-मेन आवेदन के दौरान आधार नंबर से आवेदन नहीं किया है। उन्हें प्रवेश पत्र के दिए गए अंडरटेकिंग को भरकर साथ में ले जाना होगा। साथ ही उन्हें ये अंडरटेकिंग परीक्षा के समय दिखाकर ही प्रवेश दिया जायेगा जिस पर एटीए स्पेशल परीक्षक के सिग्नेचर कर वही जमा करवानी होगी।

यह भी पढ़ें – कृषक कल्याण फीस पर व्यापार संघ ने सरकार को चेताया, वापस ले नहीं तो 3 दिन ठप रहेगा मंडियों में कारोबार

Home / Kota / JEE Main 2024 session 2 : 4-5-6 अप्रेल की परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, बचे हुए परीक्षार्थियों का इस दिन आएगा एडमिट कार्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो