scriptJEE Main 2018: ऑनलाइन आवेदन कल से, जानिए फार्म भरने की प्रक्रिया व अन्य जान‍कारियां | JEE Mains 2018 Online Application Form Filling Process | Patrika News
कोटा

JEE Main 2018: ऑनलाइन आवेदन कल से, जानिए फार्म भरने की प्रक्रिया व अन्य जान‍कारियां

कोटा. सीबीएसई द्वारा करवाई जाने वाली देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार 1 दिसंबर से शुरू होगी।

कोटाNov 30, 2017 / 07:12 pm

abhishek jain

जेईई-मेन 2018

Candidates will decide the day and time of the exam in JEE Mains 2018

कोटा .

सीबीएसई द्वारा करवाई जाने वाली देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी। आवेदन की अन्तिम तिथि 1 जनवरी तक रखी गई है। यह परीक्षा ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन दोनों मोड में देश के 248 शहरों के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी।

यह रहेगा परीक्षा का शेड्यूल
ऑफ लाइन परीक्षा 8 अप्रेल को सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक व ऑनलाइन परीक्षा 15 व 16 अप्रेल को सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक व दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। जेईई मेन से 31 एनआईटी, 20 ट्रिपल आईटी, 22 सरकारी वित्तीय संस्थान की लगभग 26 हजार सीटों के साथ-साथ 8 राज्यों के इंजीनियरिंग कॉलेज व कुछ अन्य प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश मिलता है।
यह रहेगी प्रक्रिया

विद्यार्थी को जेईई-मेन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम विद्यार्थी को अपना नाम, जन्मतिथि, आधार नम्बर, स्टेट कोड ऑफ इलेजिब्लिटी व लिंक भरकर www.jeemain.nic.in पर लॉग-इन करना होगा। विद्यार्थी द्वारा दी गई इन जानकारियों को आधार कार्ड से मिलान किया जाएगा। लॉग-इन करने के बाद विद्यार्थी को अपनी समस्त जानकारी भरकर स्वयं का फोटो, हस्ताक्षर व माता-पिता के हस्ताक्षर स्केन कर अपलोड करने होंगे। इसके बाद विद्यार्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान कर कन्फर्मेशन पेज का प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।
यह रहेगा शुल्क

जेईई-मैन ऑफ लाइन परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क सामान्य व ओबीसी के छात्रों के लिए 1000 रुपए, एससी-एसटी व सभी छात्राओं के लिए 500 रुपए एवं ऑनलाइन परीक्षा के लिए यह शुल्क क्रमश: 500 व 250 रुपए देना होगा। विद्यार्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं ई-चालान से कर सकते है। यह ई-चालान सिंडिकेट, केनेरा व आईसीआईसीआई बैंक का होगा। विद्यार्थी द्वारा लिए गए कन्र्फेमेशन पेज के प्रिंटआउट को जेईई-मेन ऑफि स भेजने की आवश्यकता नहीं है। विद्यार्थी इसे अपने पास संभालकर रखे।

यह करें विद्यार्थी
कॅरियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थी जेईई-मेन ऑनलाइन आवेदन करते समय स्टेट कोड ऑफ इलेजिब्लिटी उसी स्टेट का भरें, जहां से उन्होंने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इम्प्रूवमेंट देने वाले विद्यार्थी इस कॉलम में उस स्टेट को भरें, जहां से उन्होंने प्रथम बार 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। ऑनलाइन आवेदन के दौरान अपना मोबाइल नम्बर व ई-मेल आईडी पूर्णत: चेक कर सही भरें, आवेदन के दौरान बनाए गए पासवर्ड को गोपनीय और अवश्य याद रखें। विद्यार्थी ऑनलाइन फार्म फीलिंग के दौरान अपलोड किए जाने वाले फोटोग्राफ के नीचे अपना नाम व फोटो की डेट अवश्य लिखवाएं। विद्यार्थी अपने सिग्नेचर रनिंग हेंड में करके ही अपलोड करें। विद्यार्थी स्वयं का नाम, पेरेन्ट्स नेम, जन्मतिथि, अपनी 10वीं एवं 12वीं की अंकतालिका के अनुसार सही भरें एवं 12वीं परीक्षा से संबंधित डिटेल वाले कॉलम में स्कूल का नाम एवं पता, रोल नम्बर, अपनी 12वीं की अंकतालिका के अनुरुप ही भरें।

Home / Kota / JEE Main 2018: ऑनलाइन आवेदन कल से, जानिए फार्म भरने की प्रक्रिया व अन्य जान‍कारियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो