scriptज्वैलर को सोने का नकली हार देकर ठगे 11.71 लाख रुपए | jeweler cheated by giving fake gold necklace | Patrika News
कोटा

ज्वैलर को सोने का नकली हार देकर ठगे 11.71 लाख रुपए

कोटा निवासी एक ज्वैलर के साथ 11.71 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठग ज्वैलर की दुकान पर कई महीनों से आता रहा और अंगूठी सहित अन्य जेवर गिरवी रखकर रुपए ले जाता रहा। समय पर रुपए चुका उसने ज्वैलर का भरोसा जीता और गत दिनों कई पेंडलों वाला एक हार सोने का बताकर दे गया। बदले में 9 लाख रुपए व 2.71 लाख के अन्य जेवर लेकर चम्पत हो गया। ज्वैलर ने हार की जांच करवाई तो नकली निकला।

कोटाMar 10, 2023 / 11:42 pm

Deepak Sharma

ज्वैलर को सोने का नकली हार देकर ठगे 11.71 लाख रुपए

ज्वैलर को सोने का नकली हार देकर ठगे 11.71 लाख रुपए

कोटा निवासी एक ज्वैलर के साथ 11.71 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठग ज्वैलर की दुकान पर कई महीनों से आता रहा और अंगूठी सहित अन्य जेवर गिरवी रखकर रुपए ले जाता रहा। समय पर रुपए चुका उसने ज्वैलर का भरोसा जीता और गत दिनों कई पेंडलों वाला एक हार सोने का बताकर दे गया। बदले में 9 लाख रुपए व 2.71 लाख के अन्य जेवर लेकर चम्पत हो गया। ज्वैलर ने हार की जांच करवाई तो नकली निकला।
आदर्श नगर दादाबाड़ी निवासी सुग्रीव बैरागी ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी प्रेमनगर द्वितीय में तेजाजी मंदिर के सामने बालाजी ज्वैलर्स की दुकान है। 16 दिसम्बर 22 को आरोपी सुरेन्द्र सिंह सोने की एक अंगूठी गिरवी रख गया। चार दिन बाद फिर आया और एक पेंडल रखकर रुपए ले गया। अगले दो तीन महीने में आरोपी कई बार दुकान आया और जेवर गिरवी रख रुपए ले जाता। उसने समय पर रुपए चुकाए तो विश्वास जम गया। इसके बाद सुरेन्द्र गत 3 मार्च को फिर आया और 286 ग्राम वजनी कई पेंडल का एक हार सोने का बताकर दिया। उसके बदले 9 लाख रुपए ले लिए तथा 2 लाख 71 हजार रुपए के अन्य जेवरात ले गया। फिर कई दिन तक न आरोपी आया न उसका फोन तो ज्वैलर को शक हुआ। उसने हार की जांच करवाई तो वह नकली निकला। फरियादी ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी की फोटो भी पुलिस को दी है। थानाधिकारी मनोज सिकरवार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Hindi News/ Kota / ज्वैलर को सोने का नकली हार देकर ठगे 11.71 लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो