scriptराजस्थान के इस विधानसभा क्षेत्र में लाइट नहीं आने पर भी चलेंगे बोरिंग | kota ladpura... Solar Energy news | Patrika News
कोटा

राजस्थान के इस विधानसभा क्षेत्र में लाइट नहीं आने पर भी चलेंगे बोरिंग

लाडपुरा में 10 सोलर पैनल युक्त बोरिंग का काम शुरू

कोटाSep 27, 2020 / 04:50 pm

Ranjeet singh solanki

राजस्थान के इस विधानसभा क्षेत्र में लाइट नहीं आने पर भी चलेंगे बोरिंग

राजस्थान के इस विधानसभा क्षेत्र में लाइट नहीं आने पर भी चलेंगे बोरिंग

कोटा। लाडपुरा विधायक कल्पना देवी के प्रयासों से उनके विधानसभा क्षेत्र में 10 स्थानों पर सोलर पैनल युक्त सिंगल फेस मोटर (बोरिंग) लगाने का कार्य जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने शुरू कर दिया गया है। गांवों में अब पानी की आपूर्ति के लिए बिजली का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सौर ऊर्जा से ही बोरिंग चल सकेंगे। इससे ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। पहले कई बार विद्युत लाइनों में खराबी आने के कारण दो-तीन दिन तक जलापूर्ति में परेशानी होती थी, अब इस समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा। विधायक कल्पना देवी का कहना है कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए सोलर पैनल युक्त बोरिंग लगवाए हैं। जलदाय विभाग की ओर से 10 स्थानों में से ग्राम पंचायत कोलाना के ग्राम बावड़ीखेड़ा में बोरिंग लगा दी गई है एवं शेष बचे 9 स्थानों ग्राम पंचायत कसार के भोपा बस्ती, बालापुरा, ग्राम पंचायत गोदल्याहेड़ी, ग्राम पंचायत बनियानी के ग्राम शंकरपुरा, ग्राम पंचायत जाखोड़ा के ग्राम अभयपुरा, ग्राम पंचायत कोलाना के ग्राम लक्ष्मीपुरा, ग्राम पंचायत काल्याखेड़ी, ग्राम पंचायम मांदलिया तथा ग्राम पंचायत मवासा के ग्राम ढाणी पर सोलर पैनल युक्त सिंगल फेस मोटर (बोरिंग) का कार्य जल्द ही प्रारम्भ हो जाएगा।

Home / Kota / राजस्थान के इस विधानसभा क्षेत्र में लाइट नहीं आने पर भी चलेंगे बोरिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो