scriptसरकार बदलते ही कर्मचारियों ने दिखाया अपना रंग.. | kota news nigam employees refuse to work for dussehra mela | Patrika News
कोटा

सरकार बदलते ही कर्मचारियों ने दिखाया अपना रंग..

राजस्व अनुभाग के कर्मचारी बोले, दशहरा मेले में नहीं करेंगे कार्य

कोटाJul 04, 2019 / 10:27 pm

Ranjeet singh solanki

kota news

सरकार बदलते ही कर्मचारियों ने दिखाया अपना रंग..

कोटा। राष्ट्रीय दशहरा मेले की तैयारियों को लेकर पहली बैठक के बाद ही विवाद खड़ा हो गया है। नगर निगम के राजस्व अनुभाग के कर्मचारियों ने गुरुवार को उपायुक्त कीर्ति राठौड़ को ज्ञापन देकर स्पष्ट कह दिया कि राष्ट्रीय दशहरा मेला- 2019 के आयोजन में कोई काम नहीं करेंगे। मेले का काम अन्य अनुभाग के माध्यम से करवाने का आग्रह किया है। राजस्व अनुभाग के कर्मचारियों ने ज्ञापन में कहा कि पार्षद और नेता अनुचित तरीके से मेले में दुकानों के आवंटन के लिए दबाव बनाते हैं। मानसिक रूप से भी प्रताडि़त किया जाता है।
दुकानों के आवंटन में कर्मचारियों पर पैसे लेकर दुकानों के आवंटन के आरोप भी लगते हैं। मेले के बाद कर्मचारियों को अनावश्यक जांच का सामना करना पड़ता है। मेला शुरू होने से एक माह पहले ही राजस्व अनुभाग के कर्मचारी दिन-रात मेले की तैयारियों में जुट जाते हैं, लेकिन निगम प्रशासन की ओर से इसका कोई अतिरिक्त भुगतान भी नहीं किया जाता है। मेला खत्म होने क बाद निगम प्रशासन की ओर से सीसीएल भी नहीं दी जाती है। ज्ञापन में कहा कि इसलिए राजस्व अनुभाग द्वारा वर्ष 2019 में मेले के आवंटन के कार्य को किया जाना संभव नहीं हैं। अत: मेले का काम अन्य अनुभाग से करवाया जाए।
राजस्व अनुभाग की पूरी टीम के साथ दो दिन पहले दुकानों के आवंटन के बारे में चर्चा हुई थी। सभी कर्मचारियों ने मेले को सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित करने की बात की थी। पिछले मेले में दौरान आचार संहिता लागू हो गई थी, इस कारण दुकानों के आवंटन में मेला समिति का कोई दखल नहीं था। अधिकारियों ने ही राजस्व अनुभाग के साथ मिलकर आवंटन किया गया था। मेला समिति कभी भी अनुचित आवंटन के लिए दबाव नहीं बनाती है। पूरी पारदर्शिता से आवंटन होता है। राममोहन मित्रा अध्यक्ष मेला समिति

Home / Kota / सरकार बदलते ही कर्मचारियों ने दिखाया अपना रंग..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो