scriptReet Exam 2021: रीट परीक्षा मामले में पांच माह से फरार आरोपी गिरफ्तार | Kota Rural Kaithoon police station arrested the accused | Patrika News
कोटा

Reet Exam 2021: रीट परीक्षा मामले में पांच माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

Reet Exam 2021: कोटा. कैथून थाना पुलिस ने रीट परीक्षा 2021 के मामले में ताथेड़ परीक्षा केन्द्र पर अपनी जगह डमी परीक्षार्थी बिठाने के मामले में 5 माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

कोटाMar 08, 2022 / 05:49 pm

Haboo Lal Sharma

डमी परीक्षार्थी सरकारी अध्यापक पहले हो चुका गिरफ्तार

Reet Exam 2021: रीट परीक्षा मामले में पांच माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

Reet Exam 2021: कोटा. कैथून थाना पुलिस ने रीट परीक्षा 2021 के मामले में ताथेड़ परीक्षा केन्द्र पर अपनी जगह डमी परीक्षार्थी बिठाने के मामले में 5 माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें
मंदिर से मूर्तियां , बाइक चोरी एवं फरार स्थाई वारंटी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

एसपी कोटा ग्रामीण कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि 26 सितम्बर 2021 को कैथून थाना क्षेत्र के ताथेड़ परीक्षा केन्द्र पर रीट परीक्षा में डमी (फर्जी परीक्षार्थी) के रूप में परीक्षा दे रहे जालौर जिले के करड़ा थाना क्षेत्र के वोडा निवासी एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय अरणाय सांचोर में अध्यापक सुरेश विश्नोई को गिरफ्तार किया था। आरोपी सुरेश विश्नोई बाड़मेर निवासी अपनी बुआ के लड़के हनुमानराम की जगह रीट परीक्षा देने आया था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि हनुमानराम की नौकरी नहीं लग पा रही थी। पढ़ाई में कमजोर हनुमानराम ने अपनी जगह सुरेश को परीक्षा में बैठने के लिए बोला, क्योंकि सुरेश व हनुमानराम की शक्ल मिलती जुलती थी। ऐसे में सुरेश ने परीक्षा फार्म में अपना फोटो लगा दिया ताकि किसी को शक नहीं नहीं हो सके। परीक्षा में पास करवाने की एवज में सुरेश विश्नोई से हनामानराम से 7 लाख रुपए में सौदा तय किया था। घटना के बाद से हनुमानराम फरार हो गया था जिसे पकडऩे के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी।
यह भी पढ़ें
Illegal Weapons: अवैध हथियार सहित दो आरोपी गिरफ्तार

थानाधिकारी महेन्द्र मारू ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पिछले पांच माह से लगातार प्रयास किए जा रहे थे। पुलिस की पकड़ से दूर रहने के लिए आरोपी हनुमानराम अपने मोबाइल व छिपने के स्थान बदलता रहा। आरोपी ने पालनपुर गुजरात में कुछ माह फरारी काटी ताकि पुलिस उसे पकड़ नहीं सके। पुलिस टीम लगातार पीछा करते हुए आरोपी बाडमेर जिले के सेडवा थाना क्षेत्र के भंवार निवासी हनुमानराम विश्नोई (23) को जालौर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है।

Home / Kota / Reet Exam 2021: रीट परीक्षा मामले में पांच माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो