scriptIllegal Weapons: अवैध हथियार सहित दो आरोपी गिरफ्तार | Police action of Gumanpura and Bhimganjmandi police station in Kota | Patrika News
कोटा

Illegal Weapons: अवैध हथियार सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Illegal Weapons: कोटा शहर पुलिस ने रविवार को अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्र में अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार किए है। गुमानपुरा थाना पुलिस ने 1 देशी पिस्टल मय 5 कारतूस एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास 1 अवैध देशी पिस्टलय मय 1 कारतूस जब्त किया है।

कोटाMar 06, 2022 / 06:17 pm

Haboo Lal Sharma

पुलिस ने 6 कारतूस भी किए बरामद

Illegal Weapons: अवैध हथियार सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Illegal Weapons: कोटा. कोटा शहर पुलिस ने रविवार को अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्र में अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार किए है। गुमानपुरा थाना पुलिस ने 1 देशी पिस्टल मय 5 कारतूस एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास 1 अवैध देशी पिस्टलय मय 1 कारतूस जब्त किया है। पुलिस ने आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर हथियार की खरीद फरोख्त के बारे में आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें
मंदिर से मूर्तियां , बाइक चोरी एवं फरार स्थाई वारंटी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

भीमगंजमंडी थानाधिकारी लक्ष्मीचंद वर्मा ने बताया कि इलाका गश्त के दौरान एएसआई मुकेश कुमार व अब्दुल हक बजरिया पहुंचे तो मुखबीर ने सूचना दी कि कोटा जंक्शन मोटरसाइकिल स्टैण्ड के पीछे एक व्यक्ति काले रंग की जरकीन व लाल कलर जैसी पेंट पहन रखी है उसके पास हथियार है। सूचना पर पुलिस बताए स्थान पर पहुंची और एक युवक को डिटेन कर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास एक देशी पिस्टल व कारतूस मिला। पुलिस ने हथियार जब्त कर आरोपी कोटड़ी फकीरों की मस्जिद के पीछे निवासी सोहेल खान उर्फ मंजर ;25द्ध को गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी से हथियार की खरीद फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में 8 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
यह भी पढ़ें
एटीएम से 11 लाख रुपए चुराने का फरार आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

इधर, गुमानपुरा थानाधिकारी लखन लाल ने बताया कि सेवन वंडर्स रोड पर गश्त के दौरान संदिग्ध युवक को रोककर उसकी तलाशी लेने पर उसके पास 1 अवैध देशी पिस्टल मय 5 कारतूस मिले। पुलिस ने हथियार जब्त कर आरोपी लाडपुरा बीनबाजा निवासी आरोपी गुलजार अहमद (32) को गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया।

Home / Kota / Illegal Weapons: अवैध हथियार सहित दो आरोपी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो