scriptभामाशाहमंडी में 125000 कट्टे कृषि जिंस की आवक, चना, सरसों व मैथी में तेजी | Mandi bhav New, rise in prices of gram, mustard and fenugreek. | Patrika News
कोटा

भामाशाहमंडी में 125000 कट्टे कृषि जिंस की आवक, चना, सरसों व मैथी में तेजी

कोटा भामाशाहमंडी में गुरुवार को 125000 कट्टे कृषि जिंस की आवक हुई। चना 100, सरसों 50 व मैथी में 100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी रही।

कोटाMay 16, 2024 / 09:56 pm

Deepak Sharma

भामाशाहमंडी में 125000 कट्टे कृषि जिंस की आवक, चना, सरसों व मैथी में तेजी

भामाशाहमंडी में 125000 कट्टे कृषि जिंस की आवक, चना, सरसों व मैथी में तेजी

कोटा भामाशाहमंडी में गुरुवार को 125000 कट्टे कृषि जिंस की आवक हुई। चना 100, सरसों 50 व मैथी में 100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी रही। लहसुन की आवक लगभग 10000 कट्टे की रही। लहसुन 4000 से 18500 रुपए प्रति क्विंटल बिका।
भाव : गेहूं 2350 से 2700, धान सुगन्धान 2400 से 2601, धान (1509 ) 3000 से 3251, धान (1718) 3600 से 4001, धान पूसा 2800 से 3301, सोयाबीन 4200 से 4701, सरसो 4700 से 5400, अलसी 4500 से 4950, ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 4500 से 5000, बाजरा 2100 से 2300, मक्का 2000 से 2100, जौ नया 1600 से 1950, तिल्ली 11500 से 13500, मैथी 4700 से 5511, कलौंजी 13000 से 17850, धनिया नया सूखा बादामी 5800 से 6600, धनिया नया ईगल 6400 से 7000, रंगदार 7000 से 8500, मूंग 6500 से 7500, उड़द 4000 से 9000, चना देशी 5800 से 6300, चना मौसमी 5800 से 6250, चना पेप्सी 5800 से 6500।
खाद्य तेल भाव : (15 किलो प्रति टिन) सोया रिफाइंड: फॉच्र्यून 1790, चम्बल 1765, सदाबहार 1660, लोकल रिफाइंड 1560, सोयुग गोल्ड 1660, दीप ज्योति 1680, सरसों स्वास्तिक 1940, अलसी 2040 रुपए प्रति टिन।
मूंगफली : ट्रक 3010, स्वास्तिक निवाई 2580, कोटा स्वास्तिक 2510, सोना सिक्का 2870 रुपए प्रति टिन।
देसी घी: मिल्क फूड 7500, कोटा फ्रेश 7400, पारस 7600, नोवा 7400, अमूल 9000, सरस 8700, मधुसूदन 8100 रुपए प्रतिटिन।
वनस्पति घी: स्कूटर 1560, अशोका 1560 रुपए प्रतिटिन।
चीनी: 4110 से 4150 प्रति क्विंटल।
चावल व दाल : बासमती चावल 6500-11000, पौना 6500-7200, डबल टुकड़ी 4100-4800, टुकड़ी 3000-3300, गोल्डन बासमती साबुत 10100-10300, पौना 4000-5200, डबल टुकड़ी 3600-3900, कणी 3150-3300, तुअर 14000-17200, मूंग 9600-10200, मूंग मोगर 10200-11000, उड़द 10600-11500, उड़द मोगर 11500-13000, मसूर 7200-7500, चना दाल 7500-7650, पोहा 3850-5600 रुपए प्रति क्विंटल।
कोटा सर्राफा : चांदी-सोने में तेजी
कोटा. स्थानीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी व सोने में तेजी रही। चांदी 1000 रुपए तेजी के साथ 83,300 रुपए प्रति किलो बोली गई, जबकि जेवराती सोना 450 रुपए तेजी के साथ भाव 73,100 रुपए प्रति दस ग्राम रहे।
भाव: चांदी 83,300 रुपए प्रति किलोग्राम, कैडबरी सोना प्रति 10 ग्राम 73,100 रुपए, शुद्ध सोना प्रति 10 ग्राम 73,500 रुपए बिका। टैक्स व अन्य खर्चे अलग।

Hindi News/ Kota / भामाशाहमंडी में 125000 कट्टे कृषि जिंस की आवक, चना, सरसों व मैथी में तेजी

ट्रेंडिंग वीडियो