scriptदोहरी लाइन निर्माण के चलते निरस्त रहेंगी कई ट्रेनें | Many trains will be canceled due to dual line construction | Patrika News
कोटा

दोहरी लाइन निर्माण के चलते निरस्त रहेंगी कई ट्रेनें

8 ट्रेनें रद्द, 6 आंशिक रद्द और 8 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा

कोटाNov 14, 2019 / 07:01 pm

shailendra tiwari

दोहरी लाइन निर्माण के चलते निरस्त रहेंगी कई ट्रेनें

दोहरी लाइन निर्माण के चलते निरस्त रहेंगी कई ट्रेनें

कोटा. भोपाल मंडल के बीना-गुना खण्ड में पीलीघाट-अशोकनगर स्टेशन के बीच लाइन दोहरीकरण के चलते कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। कुछ ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा और कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी।
गाड़ी संख्या 51607 बीना-गुना पैसेंजर, 51608 गुना-बीना पैसेंजर, गाड़ी संख्या 51609 बीना-गुना पैसेंजर, 51610 गुना-बीना पैसेंजर, गाड़ी संख्या 51612 बीना-कोटा पैसेंजर 16 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 51614 कोटा-झालावाड़ सिटी पैसेंजर 6 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 51611 कोटा-बीना पैसेंजर और गाड़ी संख्या 51613 झालावाड़ासिटी-कोटा पैसेंजर 17 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2019 तक निरस्त रहेगी।

ये ट्रेनें आंशिक रद्द रहेंगी
59341 नागदा-बीना पैसेंजर, गाड़ी 51883 बीना-ग्वालियर पैसेन्जर, 12198 गाड़ी ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी, 12197 भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी और गाड़ी संख्या 51884 ग्वालियर-बीना पैसेंजर 16 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक गुना स्टेशन तक ही चलेगी। गाड़ी 59342 बीना-नागदा पैसेंजर 17 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2019 तक गुना से स्टेशन से प्रारंभ होगी
इन ट्रेनों का होगा मार्ग परिवर्तन
गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस 21 नवम्बर से 28 नवम्बर 2019 तक बीना-निशातपुरा-नागदा-कोटा होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस 18 नवम्बर से 2 दिसम्बर 2019 तक कोटा-नागदा-निशातपुरा-बीना 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 21 नवम्बर से 28 नवम्बर 2019 तक बीना-निशातपुरा-नागदा-कोटा होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 16 नवम्बर से 30 नवम्बर 2019 तक कोटा-नागदा-निशातपुरा-बीना होकर चलेगी। कोटा मंडल के अलावा अन्य चार ट्रेनों को भी बदले मार्ग से चलाया जाएगा।

Home / Kota / दोहरी लाइन निर्माण के चलते निरस्त रहेंगी कई ट्रेनें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो