scriptप्लास्टिक वेस्ट जलाने से लोगों का घुटा दम, सांस लेने में परेशानी | plastic waste management problem in kota city | Patrika News
कोटा

प्लास्टिक वेस्ट जलाने से लोगों का घुटा दम, सांस लेने में परेशानी

गारमेंट जोन में खाली भूखण्ड में जलाया जा रहा है प्लास्टिक वेस्ट- लोगों की शिकायत पर प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अधिकारियों ने निरीक्षण किया- प्रदूषण नियमंत्र मण्डल ने लिखा रीको को कड़ा पत्र, कहा कारो कार्रवाई

कोटाMay 21, 2019 / 11:39 pm

Ranjeet singh solanki

kota news

प्लास्टिक वेस्ट जलाने से लोगों का घुटा दम, सांस लेने में परेशानी

कोटा। इन्द्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र में ओम एेनक्लेव के पीछे खाली भूखण्ड में सोमवार रात को प्लास्टिक वेस्ट जलाने से जहरीली धुआं फैलने से लोगों को सांस देना भी दुभर हो गया है। कई लोगों को उल्टियां होने लगी। प्रदूषण फैलाने की सूचना पर प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अधिकारियों की टीम भी रात को यहां पहुंच। करीब दो घण्टे तक क्षेत्र में घूमकर निरीक्षण किया।ओम एेनक्लेव मल्टीस्टोरी में रहने वाले लोगों ने बताया कि क्षेत्र में कुछ फैक्ट्रियां से रात में अमोनिया गैस का रिसाव होता है। इस कारण यहां हमेशा ही सांस लेने में लोगों को भारी परेशानी होती है। सोमवार रात करीब नौ बजे इन्द्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र के गारमेंट जोन के पास से धुआं का गुब्बार चारों और फैल गया। इस कारण ओम एेनक्लेव में रहने वाले लोगों को सांस लेने में परेशानी आने लगी। लोग रात को अपने-अपने फ्लैट छोड़कर खुले परिसर में आ गए। गैस रिसाव की सूचना जिला प्रशासन, पुलिस और प्रदूषण नियंत्रण मण्डल को दी। प्रदूषण नियंत्रण् मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित जुनेवाल रात करीब दस बजे यहां पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ गारमेंट जोन का दौरा किया। इस कारण एक खाली भूखण्ड में भारी तादाद में प्लास्टिक वेस्ट कबाड़ जलाया जा रहा था। इसके धुएं के कारण प्रदूषण फैला हुआ था। –फैक्ट्रियों के नहीं खोले दरवाजेप्रदूषण नियंत्रण मण्डल की टीम अमोनिया गैस की रिसाव की पड़ताल के लिए केमिकल्स की तीन-चार फैक्ट्रियों की जांच करने भी गई, लेकिन फैक्ट्रियां के दरवाजे नहीं खोले गए। एक फैक्ट्री में जहां ज्यादा धुआं निकल रहा था, वहां स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद फैक्ट्री का दरवाजा खुलवाया गया। इस फैक्ट्री की जांच भी की।–रात को अचानक कई लोगों का दम घुटने लग गया। इस कारण लोग फ्लैट छोड़कर नीचे आ गए। अमोनिया गैस की दुर्गंध आ रही थी। क्या प्रशासन लोगों के मरने के बाद ही जागेगा। सुरेश मित्तल संरक्षण ओम एेनक्लेव वेलफेयर सोसायटी–रात के समय फैक्ट्रियां का धुआं आता है। इस कारण लोगों को सांस लेने में भारी परेशानी होती है। कई लोग सांस की बीमारी से ग्रस्ति हो गए हैं। प्रशासन को प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। अजयसिंह भदौरिया अध्यक्ष, ओम एेनक्लेव वेलफेयर सोसायटी –रीको को पत्र लिखारात करीब एक बजे तक ओम एेनक्लेव के लोगों के साथ फैक्ट्रियों व गारमेंट जोन के खाली भूखण्डों का निरीक्षण किया गया। एक खाली भूखण्ड में भारी मात्रा में प्लास्टिक वेस्ट जलाया जा रहा था। इसके लिए मंगलवार को रीको को पत्र लिखकर खाली भूखण्डों में किसी भी तरह का वेस्ट नहीं जलाने के लिए पाबंद किया गया है। जो भी प्लास्टिक वेस्ट जलाते हुए पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लोकसभा चुनाव की मतगणना का काम पूरा होने के बाद फैक्ट्रियां के प्रदूषण की भी जांच करेंगे। अमित जुनेवाल क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदूषण नियंत्रण मण्डल

Home / Kota / प्लास्टिक वेस्ट जलाने से लोगों का घुटा दम, सांस लेने में परेशानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो