scriptरेलवे: माल लदान से आ रहा धन, 18.19 प्रतिशत कमाई बढ़ी | Railways: Money coming from freight loading, earnings increased by | Patrika News
कोटा

रेलवे: माल लदान से आ रहा धन, 18.19 प्रतिशत कमाई बढ़ी

भारतीय रेलवे ने अक्टूबर 2021 में भी माल ढुलाई से आय और लदान के मामले में उच्च गति को बरकरार रखा है। मिशन मोड पर अक्टूबर माह का आंकड़ा पिछले वर्ष की लदान और इसी अवधि के लिए आय की सीमा को पार कर गया।

कोटाNov 03, 2021 / 11:26 pm

Jaggo Singh Dhaker

25_11_2020-railway.jpg

किसान आंदोलन के चलते रद्द हुई कुछ ट्रेनें, कई रूट बदले

कोटा. भारतीय रेलवे ने अक्टूबर 2021 में भी माल ढुलाई से आय और लदान के मामले में उच्च गति को बरकरार रखा है। मिशन मोड पर अक्टूबर माह का आंकड़ा पिछले वर्ष की लदान और इसी अवधि के लिए आय की सीमा को पार कर गया। भारतीय रेलवे का लदान 117.34 मिलियन टन रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की लदान 109.01 मिलियन टन की तुलना में 7.63 प्रतिशत अधिक है। इस अवधि में, भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई से 12311.46 करोड़ रुपए की कमाई की, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की आय 10416.60 करोड़ की तुलना में 18.19 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2021 में अक्टूबर माह में रेलवे की लदान 117.34 मिलियन टन थी, जिसमें 54.65 मिलियन टन कोयला, 12.80 मिलियन टन लोह अयस्क, 6.30 मिलियन टन खाद्यान्न, 4.18 मिलियन टन उर्वरक, 3.97 मिलियन टन खनिज तेल और 7.37 मिलियन टन सीमेंट शामिल है।
बिना टिकट सफर करने वालों पर नजर
दीपावली के कारण ट्रेनों में यात्रीभार बढ़ गया है। इसे देखते हुए रेलवे की ओर से बिना टिकट यात्रा करने वालों की कड़ी निगरानी की जा रही है। त्योहारी सीजन में औचक चैकिंग पर जोर दिया जा रहा है। कोटा मंडल ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 में अप्रेल से लेकर अक्टूबर तक की अवधि में बिना टिकट, अनियमित यात्रा करते हुए या सामान बुक किए बिना रेल सफर करने के कुल 2 लाख 2 हजार 655 मामले पकड़े और उनसे कुल 13 करोड़ 18 लाख 87 हजार 591 रुपए जुर्माना वसूला है। कोटा मंडल के नागदा-कोटा, कोटा-मथुरा खंड में सघन टिकट जांच अभियान निरंतर चलाए गए। कोटा मंडल से पास होने वाली यात्री गाडिय़ों में चैकिंग के अलावा अंबुश चैक, इंटेंसिव चैक तथा अन्य टिकट चैकिंग अभियान चलाए गए। कोटा मंडल ने अकेले अक्टूबर माह में 36910 बेटिकट यात्री पकड़े और उनसे 2 करोड़ 22 लाख 17 हजार 287 रुपए जुर्माना वसूला। इसमें अनियमित यात्रा करते हुए 37 मामले पकड़े गए और उनसे 18815 रुपए जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा सामान बुक किए बिना सफर करते हुए भी 66 मामले पकड़े और उनसे 52635 रुपए जुर्माना वसूला गया।

Hindi News/ Kota / रेलवे: माल लदान से आ रहा धन, 18.19 प्रतिशत कमाई बढ़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो