scriptबड़ी खबर: देश के 83,681 विद्यार्थियों का आईआईटी से मोहभंग, रैंकिंग होगी प्रभावित | Students are not interested in submitting JEE-advanced exams | Patrika News
कोटा

बड़ी खबर: देश के 83,681 विद्यार्थियों का आईआईटी से मोहभंग, रैंकिंग होगी प्रभावित

देश के 23 आईआईटी संस्थानों में बीटेक कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों के रूझान में निरंतर गिरावट आ रही है। इस वर्ष जेईई-मेन परीक्षा से चयनित 83,681 परीक्षार्थियों ने जेईई-एडवांस्ड परीक्षा देने में रूचि नहीं दिखाई।

कोटाJun 15, 2019 / 10:49 am

​Zuber Khan

IIT. JEE-Advanced-2019 results

देश के 83,681 विद्यार्थियों का आईआईटी से मोहभंग, रैंकिंग होगी प्रभावित

कोटा . देश के 23 आईआईटी संस्थानों में बीटेक कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों के रूझान में निरंतर गिरावट आ रही है। पिछले तीन वर्ष के आंकड़ों की पड़ताल करें तो पता चलता है कि इस वर्ष जेईई-मेन परीक्षा से चयनित 83,681 परीक्षार्थियों ने जेईई-एडवांस्ड परीक्षा देने में रूचि नहीं दिखाई। इस वर्ष अप्रेल में 9,35,471 विद्यार्थियों ने जेईई-मेन के लिए पंजीयन करवाया था, उनमें से 8,74,469 ही परीक्षा देने पहुंचे।
यह भी पढ़ें

पत्रिका स्टिंग: कोटा के इन इलाकों में रात-दि‍न सजती है सटोरियों की महफिल, माफिया इसकी भी देते हैं सुविधा…



नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई-मेन-2019 से शीर्ष रैंक वाले 2.45 लाख परीक्षार्थियों को जेईई-एडवांस्ड परीक्षा देने के लिए क्वालिफाई घोषित किया, लेकिन इनमें से 1.73 लाख ने ही पंजीयन करवाया। उसके बाद 27 मई को मात्र 1,61,319 परीक्षार्थी ही जेईई-एडवांस्ड का पेपर देने पहुंचे।
यह भी पढ़ें

झुग्गी झौंपड़ी से लेकर आलीशान मकानों में बेखौफ चलता सट्टा बाजार, माफिया बोले-बेधड़क खेलों, गारंटी है नहीं आएगी पुलिस



आईआईटी रूड़की की ओर से आयोजित जेईई-एडवांस्ड-2019 के रिजल्ट में इस वर्ष 38,705 विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए पात्र घोषित किया गया। जिसमें 33,349 छात्र तथा 5356 छात्राएं शामिल हैं। जबकि गत वर्ष 1.52 लाख परीक्षार्थियों में से 31,988 को क्वालिफाई घोषित किया गया था। इन विद्यार्थियों ने 23 आईआईटी संस्थानों की 12,069 से अधिक सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया। जिसमें गल्र्स कैटेगरी के लिए आरक्षित 80 सीटें भी शामिल थी। इस वर्ष गल्र्स कैटेगरी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 10 प्रतिशत रिजर्वेशन की अतिरिक्त सीटें और बढ़ जाएगी।

Pulwama Terror attack : शहीद हेमराज के परिजनों को मुंबई बुलाकर अमिताभ बच्चन ने दिए 10 लाख

इसलिए घट रही है रुचि
सूत्रों ने बताया कि 23 आईआईटी में फैकल्टी की निरंतर कमी, नई आईआईटी में आधारभूत सुविधाओं व संसाधनों की कमी के चलते अच्छे प्लेसमेंट नहीं होने से विद्यार्थी नई आईआईटी से बीटेक करने को प्राथमिकता नहीं दे रहे हैं। इसकी तुलना में वे पुराने एनआईटी से मनपसंद ब्रांच में बीटेक करना चाहते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस वर्ष 83,681 (34.15 प्रतिशत) विद्यार्थियों का आईआईटी जैसे संस्थानों से मोहभंग हो जाना विचारणीय है। इससे आईआईटी की वल्र्ड क्लास रैंकिंग भी प्रभावित हो सकती है। केवल कटऑफ में गिरावट करने तथा क्वालिफाई विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाए जाने से रिक्त सीटें नहीं भर सकती। इसके लिए आईआईटी संस्थानों की गुणवत्ता पर ध्यान देना होगा।

जेईई-एडवांस्ड की कटऑफ में बदलाव
आईआईटी रुड़की ने जेईई-एडवांस्ड के पात्रता मापदंडों में मामूली बदलाव कर विद्यार्थियों को और अधिक अवसर दिए हैं। एक्सपर्ट के अनुसार विषयवार कटऑफ को यथावत रखते हुए इस वर्ष कुल कटऑफ कम कर दी गई।
सामान्य वर्ग के लिए पहले कुल कटऑफ न्यूनतम 35 प्रतिशत थी, उसे और घटाकर 25 प्रतिशत कर दी। अर्थात 372 में से 93 (25 प्रतिशत) अंक लाने वाले परीक्षार्थी भी क्वालिफ ाई माने जाएंगे। इसी तरह, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी एनसीएल कैटेगरी के लिए कटऑफ 31.5 प्रतिशत थी, जिसे घटाकर 22.5 प्रतिशत कर दी। एससी, एसटी तथा दिव्यांग वर्ग के लिए कटऑफ को 17.5 प्रतिशत से घटाकर 12.5 प्रतिशत कर दी। साथ ही आईआईटी के लिए आरक्षित वर्ग के प्रिपरेटरी कोर्स के लिए कटऑफ 8.75 प्रतिशत से घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दी गई है।

Home / Kota / बड़ी खबर: देश के 83,681 विद्यार्थियों का आईआईटी से मोहभंग, रैंकिंग होगी प्रभावित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो