script48 घंटों में मिली सफलता, बंद हुआ अटका गेट….. | Success achieved in 48 hours, closed gate stuck ..... | Patrika News
कोटा

48 घंटों में मिली सफलता, बंद हुआ अटका गेट…..

राणा प्रताप सागर बांध : दस नंबर गेट शुक्रवार से अटक पड़ा था…. कोटा से पहुंचे अधिकारी…रविवार देर रात बाद मिली राहत….40 घंटों में सवा फीट खाली हो गया बांध….

कोटाNov 17, 2019 / 10:01 pm

Anil Sharma

rawatbhata, kota

स्टोप लोक गेट में फसे क्रेन के हुक को निकालने का प्रयास करते अधिकारी व कर्मचारी।

रावतभाटा. चंबल नदी स्थित राणा प्रताप सागर बांध का गेट नंबर 10 बंद नहीं हो रहा है। इससे पिछले 40 घंटों से अनवरत बह रहे पानी को आखिर रविवार दोपहर 2 बजे स्टॉप लॉक डालकर रोका गया है। इतने समय में बांध का जलस्तर करीब सवा फीट से ज्यादा खाली हो गया। हालांकि बांध का गेट अभी भी बीच में अटका पड़ा है। फिर भी स्टॉप लॉक की सहायता से 11 हजार क्यूसेक पानी की निकासी रोक ली गई। बांध से अब 4 से 5 हजार क्यूसेक पानी निकासी हो रहा है। जिसे सिंचाई विभाग के अधिकारी कोटा की नहरों के लिए छोडऩा आवश्यक बता रहे हैं। शुक्रवार को बांध का जलस्तर 1155.65 था तो रविवार दोपहर तक 1154.42 फीट रह गया। आखिरकार रविवार रात साढ़े आठ बजे बांध केे अटके गेट नंबर 10 को बंद करने में टीम को सफलता मिली।
अड़तालीस घंटे बाद बंद हुआ अटका गेट
अधिशासी अभियंता मेघवाल ने बताया कि रविवार रात साढ़े आठ बजे बांध के अटके गेट नम्बर दस को बंद कर दिया गया। रविवार सुबह स्टॉप लॉक डालने के दौरान गेट के रस्सों को बदलने का काम किया गया। रात को रस्सों की ग्रीसिंग करके मशीन से गेट पर प्रेशर लगाया गया। एक-दो प्रयासों के बाद गेट बंद हो गया। फिलहाल इस गेट को ऑपरेट नहीं किया जाएगा। पहले गेट की रबर सील बदलने के साथ अन्य कार्य होंगे। इसके बाद स्टॉप लॉक गेटों को हटाकर इसे दोबारा खोलकर जांचा जाएगा।
कर्मचरियों के साथ जुटे आला अधिकारी

रविवार सुबह 11 बजे कोटा जल संसाधन विभाग से मुख्य अभियंता राजीव चौधरी रावतभाटा पहुंचे। मौके पर मौजूद अधीक्षण अभियंता एजाजुद्दीन अंसारी, अधिशासी अभियंता पूरणचन्द मेघवाल से जानकारी ली। पहले से मौजूद सिंचाई विभाग व पन बिजलीघर के अभियंताओं व कर्मचारियों की सहायता से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद अटके आठ फीट के स्टॉप लॉक को व्यवस्थित करवाया। इसके बाद 12 फीट का एक अन्य स्टॉप लॉक पानी में डलवाया। जिससे बांध में 20 फीट की दीवार खड़ी हो गई और पानी का प्रवाह कम हो गया।

Home / Kota / 48 घंटों में मिली सफलता, बंद हुआ अटका गेट…..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो