script27 फरवरी को कोटा के इन इलाकों में बंद रहेगी जलापूर्ति | Water supply will remain closed in Kota on February 27 | Patrika News
कोटा

27 फरवरी को कोटा के इन इलाकों में बंद रहेगी जलापूर्ति

आवश्यक मात्रा में पानी का संग्रहण करने की अपील

कोटाFeb 25, 2021 / 07:46 pm

shailendra tiwari

27 फरवरी को कोटा के इन इलाकों में बंद रहेगी जलापूर्ति

27 फरवरी को कोटा के इन इलाकों में बंद रहेगी जलापूर्ति

कोटा. शहरी जल योजना कोटा के तहत 130 एमएलडी जल शोधन संयंत्र सकतपुरा फिल्टर प्लांट परिसर में इलेक्ट्रिक पैनल एवं अन्य उपकरणों की मरम्मत कार्य करने के लिए 27 फरवरी को जल शोधन संयंत्र से जलपूर्ति बंद रहेगी।
इससे नदी पार सम्पूर्ण सकतपुरा, नान्ता, बालिता, सम्पूर्ण कुन्हाड़ी, बडग़ांव जोन, सम्पूर्ण बूंदी रोड क्षेत्र, शंभुपुरा जोन, नयाखेड़ा, नयापुरा, सिविल लाइंस, लाडपुरा, खाईरोड, खण्ड गांवड़ी, दोस्तपुरा, आर्मी क्षेत्र, खेड़ली फ ाटक, मालारोड, जनकपुरी, गुरुद्वारा रोड, भीमगंजमंडी, डडवाड़ा, सम्पूर्ण स्टेशन क्षेत्र, कैलाशपुरी जोन, भदाना जोन, काला तालाब जोन, सोगरिया जोन, आकाशवाणी कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, पुलिस लाइन रोड की समस्त कॉलोनियां, आरकेनगर, शिव नगर, बोरखेड़ा जोन, बारां रोड, नया नोहरा जोन, चन्द्रेसल जोन, रोटेदा, रायपुरा जोन क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं की जाएगी।
जलदाय विभाग के अधीशासी अभियंता भारत भूषण मिगलानी ने बताया कि 27 को सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक जलापूर्ति बंद रहेगी। बाद में कम दबाव से पानी मिल सकता है। अगले दिन रविवार से जलापूर्ति सामान्य कर दी जाएगी। विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि जलापूर्ति बंद करने से पहले आवश्यक मात्रा में जल संग्रहण कर लें।

Home / Kota / 27 फरवरी को कोटा के इन इलाकों में बंद रहेगी जलापूर्ति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो