scriptस्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही, कोविड वैक्सीन लगवाने गए युवक को लगा दिया रेबीज का इंजेक्शन | Rabies Injection given to Man Who Went for Covid Vaccination | Patrika News
लखीमपुर खेरी

स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही, कोविड वैक्सीन लगवाने गए युवक को लगा दिया रेबीज का इंजेक्शन

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने पहुंचे शिवन नामक युवक को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगा दिया गया।

लखीमपुर खेरीMay 01, 2022 / 05:17 pm

Karishma Lalwani

covid_vaccine.jpg

Booster dose

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने पहुंचे शिवन नामक युवक को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगा दिया गया। मामला खीरी जिले के फूलबेहड़ सीएससी का है। यहां पर शिवम जायसवाल नाम का युवक अपने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने आया था।
आरोप है कि वहां पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने शिवम को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगा दिया। पूछताछ करने पर वहां मौजूद कर्मचारी ने पीड़ित के साथ अभद्र व्यवहार किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें

काम के पहले ही दिन नर्स का लटका मिला शव, अस्पताल की दीवार पर दबे हाथ, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने

यह भी पढ़ें

सरकारी आवास में वर्दी में मिला महिला दरोगा का शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका, बोले बहादुर बेटी नहीं कर सकती खुदकुशी

जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन

शिवम के बड़े भाई हरीश जायसवाल ने कहा कि उसका छोटा सीएचसी फूलबेहड़ कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज का इंजेक्शन लगवाने गया था। वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मी ने एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगा दिया। जब इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी से करने गए उनके साथ वहां मौजूद कर्मचारी ने अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज की। जिले के सीएमओ शैलेंद्र भटनागर इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने इस मामले को भी जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया।

Home / Lakhimpur Kheri / स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही, कोविड वैक्सीन लगवाने गए युवक को लगा दिया रेबीज का इंजेक्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो