scriptगणेश मूर्ति विसर्जन हादसा: हिन्दू दोस्त को बचाने में मुस्लिम लड़का भी नदी में डूबा, ज़िंदा मिलने की उम्मीद में नदी किनारे बैठी माँ | Big accident in immersion of Ganesh idol in Lalitpur Died by drowning | Patrika News
ललितपुर

गणेश मूर्ति विसर्जन हादसा: हिन्दू दोस्त को बचाने में मुस्लिम लड़का भी नदी में डूबा, ज़िंदा मिलने की उम्मीद में नदी किनारे बैठी माँ

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान गांव में बड़ा हादसा हो गया। मूर्ति विसर्जन के दौरान गाँव के डूब रहे हिन्दू लड़के को उसका मुस्लिम दोस्त बचाने के लिए पानी में कूद पड़ा। लेकिन दोनो ही पानी में डूब गए। वहीं बच्चे की तलाश में घंटों तक उसकी मान नदी किनारे बैठी रही।
 
 

ललितपुरSep 09, 2022 / 05:43 pm

Dinesh Mishra

lalitpur_mein_murti_visarjan_hadsa.jpg

Symbolic Pics of Lalitpur Boys who drown

ललितपुर की इस घटना में मरने वाले गांव के ही एक हिंदू युवक और एक मुस्लिम युवक हैं, जो कौमी एकता की मिसाल कायम करते हुए गणेश विसर्जन में भाग ले रहे थे। सूचना पर अस्पताल पहुंचे डीएम एसपी ने भी हालातों का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए मृतकों को राहत राशि दिलाए जाने की घोषणा की।

मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा ललितपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पटेरा कला का है। दोपहर करीब 1 बजे गांव के तालाब पर ग्रामीणों की भीड़ के बीच जब गणेश विसर्जन की प्रक्रिया चल रही थी, जिसमें कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए हिंदुओं के साथ कुछ मुस्लिम नवयुवक भी भाग ले रहे थे। तभी मूर्ति के साथ एक ग्रामीण नव युबक 19 बर्षीय पीयूष पानी में डूबने लगा।
यह भी पढे: CISF भर्ती: इंस्पेक्टर, ASI के पद पर लड़कियों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण, देखे तारीख

जिसे देखकर वहां पर मौजूद साथी करीब मुस्लिम युबक 18 बर्षीय इसरार ने पानी में कूदकर उसकी जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन जान बचाने के चक्कर में दोनों ही ग्रामीण गहरे पानी में डूब गए। दोनों ही ग्रामीणों को गहरे पानी में डूबता देख अन्य ग्रामीणों ने पानी में छलांग लगाकर उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली । जिसके बाद सदर कोतवाली पुलिस को उक्त घटना की सूचना दी गई।
गोताखोरो की टीम खोजने में लगी

सूचना पर पहुंची पुलिस ने अन्य ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से पानी में डूबे दोनों ही ग्रामीणों को वहां से बाहर निकलवाया और तत्काल इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद दोनों ही ग्रामीणों को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
यह भी पढे: नींव की खुदाई में मिला पानी पर तैरने वाला 7 किलो का ‘पत्थर’

उक्त घटना की सूचना पर जिला अधिकारी आलोक सिंह और पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने हालातों का जायजा लिया और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढ़हास बंधाते हुए मरने वालों के परिजनों को राहत राशि दिलाए जाने की घोषणा की।
इस घटना से परिवारों के साथ-साथ गांव में मातम पसर गया और मूर्ति विसर्जन पर घटना का ग्रहण लग गया। जिलाधिकारी ने कहा कि वह दोनों का ही जल पोस्टमार्टम कराकर उनके शवों को परिजनों को सौंपने की प्रकिया की जाएगी।

Home / Lalitpur / गणेश मूर्ति विसर्जन हादसा: हिन्दू दोस्त को बचाने में मुस्लिम लड़का भी नदी में डूबा, ज़िंदा मिलने की उम्मीद में नदी किनारे बैठी माँ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो