scriptप्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप साही ने किसानों के लिए किए बड़े ऐलान | BJP minister Surya Pratap Shahi big announcement for farmers Lalitpur | Patrika News
ललितपुर

प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप साही ने किसानों के लिए किए बड़े ऐलान

प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में टटोली नब्ज, मुख्यमंत्री आगमन को लेकर दिए आवाश्यक दिशा निर्देश.

ललितपुरApr 06, 2018 / 07:39 pm

Abhishek Gupta

Surya Pratap Shahi

Surya Pratap Shahi

ललितपुर. योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जनपद ललितपुर का आज दौरा किया। यह दौरा सीएम योगी आदित्यनाथ के आगामी 12 अप्रैल को ललितपुर आगमन को लेकर माना जा रहा है। यहां पर उन्होंने विकास कार्यों की नब्ज टटोली एवं विकास कार्यों की एक समीक्षा बैठक भी की तथा अधिकारियों को मुख्यमंत्री आगमन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उसके बाद उन्होंने एक पत्रकार वार्ता में सरकार की एक साल की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने एक साल के कार्यकाल में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। योगी सरकार ने कई जन हितैषी योजनाएं चलाकर प्रदेश के निवासियों को लाभ पहुंचाया है। खासकर उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने आप में एक मिसाल कायम की है। योगी सरकार ने प्रदेश में पुलिस व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए किसानों और महिलाओं के कल्याण के लिए अनेक नए काम किए हैं। योगी सरकार आने के बाद लघु और सीमांत किसानों के लिए हमने ऋण मोचन नामक बहुत बड़ी योजना चलाई जिसमें जनपद ललितपुर के 45629 किसानों को लगभग 219 करोड़ 36 लाख रुपयों का किसानों का कर्ज माफ किया गया है। किसानो के कर्जा माफी के लिए जो आवेदन पत्र 20 मार्च तक जमा होने थे उनकी तारीख को बढ़ाकर अब 15 अप्रैल कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले एक साल में रिकॉर्ड गेहूं की खरीद की थी जो सपा सरकार से कई गुना ज्यादा थी। पीडब्ल्यूडी विभाग में 130 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों का निर्माण हो रहा है।
कुल मिलाकर एक साल में स्वास्थ्य सड़क शिक्षा पेयजल आवास ग्रामीण विद्युतीकरण ऋण मोचन कृषि अनुदान आदि विभिन्न योजनाओं पर सरकार ने 1,624 करोड़ 41 लाख रुपये खर्च किये हैं। और इस वर्ष बजट के भीतर 428 हजार करोड़ रुपए का बजट देकर एक रिकॉर्ड कायम किया है। बुंदेलखंड के विकास के लिए एक बहुत बड़ा पैकेज आने वाला फूड पार्क फूड प्रोसेसिंग प्लांट उत्तर प्रदेश में कृषि द्वारा पैदा किया जा रहा उत्पाद है।
उन्होंने आगे कहा कि विभिन्न फसलों की पैदावार में हम पूरे भारत में नंबर एक हैं। जनपद में जखोरा राजघाट मार्ग पर 33 करोड़ रुपए, इसी तरह ललितपुर देवगढ़ मार्ग को भी पूर्ण कराया गया है, जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जाएगा। इस एक साल की अवधि में ललितपुर जनपद की तीन महत्वपूर्ण सड़कों को बनाया गया है, जो अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और अभी सवा सौ करोड़ रुपए की पांच सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। यह बुंदेलखंड के इतिहास में अपने आप में एक रिकॉर्ड है। पिछले 30 वर्षों से पांच महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजनाएं पेंडिंग थी जिसमें से 3 परियोजनाएं बुंदेलखंड के भीतर की हैं। अर्जुन बांध बाणसागर बांध और सरल परियोजना लगभग पूर्ण होने की कगार पर हैं। इन तीनों परियोजनाओं पर सरकार ने लगभग 700 करोड रुपए खर्च किए हैं। इन तीनों परियोजनाओं के पूर्ण होने पर बुंदेलखंड की 20 लाख हेक्टेयर जमीन को संचित बनाया जाएगा।
शाही ने आगे बताया कि बुंदेलखंड के भीतर अन्ना जानवरों को लेकर नई योजनाएं बनाई गई हैं, जिसकी शुरुआत जनपद ललितपुर से हुई है। यहां के जनप्रतिनिधियों तथा जिलाधिकारी की मदद से ग्राम कल्याणपुरा में 150 एकड़ जमीन पर गौवंश आश्रय स्थल बनाया जा रहा है। इसमें 5000 पशुओं को रखी जाने की व्यवस्थाएं बनाई जा रही है, जिसके लिए केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद उमा भारती ने 25 लाख रूपये और दोनों विधायकों ने लगभग 5-5 रुपये दिए हैं। एक सामाजिक सहभागिता से पहला गोवंश आश्रय स्थल बनाया जा रहा है। इसका लोकार्पण 12 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। आगामी 3 महीनों में सरकार लगभग युवाओं के लिए ढाई लाख नौकरियां देने वाली है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत हमने गरीब तबके के लोगों के लिए छत देने का काम किया है । हमने स्वच्छता मिशन चलाकर लोगों को साफ सुथरा रहने का संदेश दिया है हमने गांव-गांव में शौचालय बनवा कर उन्हें साफ रखने का काम किया है । ललितपुर जनपद में कई गांव ओडीएफ हो चुके हैं और ओडीएफ गांव के प्रधानों को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है । तो इस तरह योगी सरकार ने पिछले एक साल में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं।

Hindi News/ Lalitpur / प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप साही ने किसानों के लिए किए बड़े ऐलान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो