scriptआर्थिक सुस्ती के दौर में भारत में फ्रांसीसी कंपनी देगी 30 हजार नई नौकरियां | French company will give 30000 new jobs in India period of slowdown | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

आर्थिक सुस्ती के दौर में भारत में फ्रांसीसी कंपनी देगी 30 हजार नई नौकरियां

फ्रांस की कैपजेमिनी कंपनी भारतीय माहौल का फायदा उठाने को तैयार
कंपनी के एक लाख से ज्यादा कर्मचारी करते हैं भारत में काम
फ्रेशर्स से लेकर एक्सपीरियंस प्रोशनल्स तक सभी की होगी नई भर्तियां

Mar 02, 2020 / 08:24 am

Saurabh Sharma

capgemini.jpg

French company will give 30000 new jobs in India period of slowdown

नई दिल्ली। भारत ही नहीं पूरी दुनिया की सभी आर्थिक महाशक्तियां सुस्ती का सामना कर रही हैं। चीन में कोरोना वायरस के असर से डिमांड और सप्लाई एक तरह से थम सी गई हैै। अब यूरोपीय देशों में भी कोरोना वायरस का देखने को मिल रहा है। ऐसे में एक फ्रांसीसी कंपनी ने भारत में 30 हजार नौकरियां देने का ऐलान किया है, जो सुस्ती के माहौल में देश के लोगों के लिए काफी अच्छी खबर है। इस फ्रांसीसी कंपनी का नाम कैपजेमिनी है, भारत में इस कंपनी के मौजूदा समय में 1,15,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं। कंपनी का कहना है कि वो अपनी मौजूदगी का फायदा उठाना चाहती है।

यह भी पढ़ेंः- SBI और HDFC में हुए आज से बड़े बदलाव, करोड़ों खाताधारकों पर पड़ेगा असर

फ्रेशर से लेकर एक्सपीरीयंस तक सभी की होगी भर्ती
कैपजेमिनी के भारत में सीईओ अश्विन यार्डी के अनुसार कंपनी फ्रेशर से लेकर एक्सपीरीयंस प्रोफेशनल्स की भर्ती विभिन्न पोस्ट करेगी। उन्होंने बताया कि कंपनी के जितने लोग पूरी दुनिया में काम कर रहे हैं उनका 50 फीसदी भारत में कार्यरत हैं। कंपनी के लिए भारत कारोबार के लिहाज से काफी अहम है। ऐसे में कंपनी 25 से 30 हजार नई भर्तियां करने का फैसला ले रही है।

यह भी पढ़ेंः- होली के बाद बैंकों की तीन दिवसीय हड़ताल स्थगित, मांगों पर बनी सहमति

टेक्नोलॉजी फ्रेंडली बनाने पर दे रहे हैं ध्यान
यार्डी ने बतया कि कंपनी अपने सभी कर्मचारियों को भविष्य की टेक्नोलॉजी के अनुकूल बनाने का प्रयास कर रही है। यह एक सतत प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 30 साल से कम उम्र के कर्मचारियों में सीखने की काफी ललक होती है। कंपनी के मैनपॉवर में ऐसे कर्मचारियों की संख्या 65 फीसदी के आसपास है। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि कंपनी 10 से 15 साल का अनुभव रखने वाले मध्यम स्तर के मैनेजर्स के लिए विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।

Home / Business / Corporate / आर्थिक सुस्ती के दौर में भारत में फ्रांसीसी कंपनी देगी 30 हजार नई नौकरियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो