scriptटीवीएस मोटर्स को हुआ बड़ा फायदा, एक महीने में चार फीसदी बढ़ी कंपनी की कुल बिक्री | sales of TVS Motors increased to 4 percent in january | Patrika News
कारोबार

टीवीएस मोटर्स को हुआ बड़ा फायदा, एक महीने में चार फीसदी बढ़ी कंपनी की कुल बिक्री

टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री इस साल जनवरी में चार फीसदी बढ़कर 2,82,630 इकाइयों पर पहुंच गई। पिछले साल जनवरी में कंपनी ने 2,71,801 इकाइयों की बिक्री की थी।

नई दिल्लीFeb 02, 2019 / 04:33 pm

Dimple Alawadhi

TVS Motors

टीवीएस मोटर्स को हुआ बड़ा फायदा, एक महीने में चार फीसदी बढ़ी कंपनी की कुल बिक्री

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री इस साल जनवरी में चार फीसदी बढ़कर 2,82,630 इकाइयों पर पहुंच गई। पिछले साल जनवरी में कंपनी ने 2,71,801 इकाइयों की बिक्री की थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि आलोच्य महीने के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले साल के 2,62,992 इकाइयों की तुलना में इस साल 2,69,277 इकाइयों पर पहुंच गई।


23 फीसदी बढ़ा कुल निर्यात

दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री इस दौरान 2,26,992 इकाइयों से बढ़कर 2,28,654 इकाइयों पर पहुंच गई। इस दौरान स्कूटरों की बिक्री 85,521 से कम होकर 85,229 इकाइयों पर आ गई। कंपनी ने कहा कि जनवरी महीने में मोटरसाइकिलों की बिक्री 13 फीसदी बढ़कर 1,11,253 इकाइयों पर पहुंच गई। इस दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री 52 फीसदी की जबरदस्त उछाल के साथ 13,353 इकाइयों पर पहुंच गई। कंपनी का कुल निर्यात भी 23 फीसदी बढ़कर 52,650 इकाइयों पर पहुंच गया।


कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि

आपको बता दें कि टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड ऑटो क्षेत्र में सक्रिय, साल 1992 में निगमित, एक लार्ज कैप कंपनी है। महज एक महीने में टीवीएस मोटर्स की बिक्री में चार फीसदी का इजाफा हुआ है और कंपनी का कुल निर्यात भी 23 फीसदी बढ़ा है। ये निश्चित रूप से कंपनी की बड़ी उपलब्धि है।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Home / Business / टीवीएस मोटर्स को हुआ बड़ा फायदा, एक महीने में चार फीसदी बढ़ी कंपनी की कुल बिक्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो