scriptनौकरीपेशा लोगों के लिए बुरी खबर, सरकार के इस फैसले से कम हो जाएगी आपकी सैलरी | your take home salary may down due to this action of government | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

नौकरीपेशा लोगों के लिए बुरी खबर, सरकार के इस फैसले से कम हो जाएगी आपकी सैलरी

केंद्र सरकार मौजूदा लेबर लॉ यानी मजदूर कानून में बदलाव करने जा रही है। इस बदलाव के बाद आपको मिलने वाली मौजूद सैलरी में कमी आ जाएगी।

Jun 19, 2018 / 04:56 pm

Manoj Kumar

Salary

नौकरीपेशा लोगों के लिए बुरी खबर, सरकार के इस फैसले से कम हो जाएगी आपकी सैलरी

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार एक एेसा फैसला लेने जा रही है, जो नौकरीपेशा लोगों पर भारी पड़ सकता है। यदि सरकार इस फैसले को लागू करती है तो इससे आपकी सैलरी कम होना तय है। दरअसल केंद्र सरकार मौजूदा लेबर लॉ यानी मजदूर कानून में बदलाव करने जा रही है। इस बदलाव के बाद आपको मिलने वाली मौजूद सैलरी में कमी आ जाएगी। हालांकि इस फैसले के बाद आपको बेसिक सेलरी में फायदा होगा।
Amazon शुरू करने जा रही है Prime day sale, 7 से 15 जुलाई तक लागू करने की योजना

बेसिक सैलरी में बढ़ोत्तरी की तैयारी

एक अंग्रेजी समाचार पत्र के अनुसार, सरकार लेबर लॉ में बदलाव कर आपकी बेसिक सैलरी को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। हालांकि इस बदलाव से आपको मिलने वाली नकद सैलरी यानी यानी टेक होम सैलरी पर असर पड़ेगा। रिपोर्ट के अनुसार बेसिक सैलरी में बढ़ोत्तरी से आपकी टेक होम सैलरी कम हो जाएगी। इसका मुख्य कारण यह है कि बेसिक पे बढ़ने से प्रोव‍िडेंट फंड, इंश्योरेंस और ग्रेच्युटी में आपका हिस्सा भी बढ़ जाएगा।
चूहों ने 12 लाख रुपए की नकदी को बना दिया रद्दी, एटीएम में घुसकर मचाया आतंक

बढ़ेगी टैक्स देनदारी

रिपोर्ट के अनुसार इस बदलाव के बाद आपके ऊपर टैक्स देनदारी हो जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार आपकी सैलरी में काउंट होने वाले हाउस रेंट, लीव ट्रैलव अलाउंस समेत अन्य अलाउंस को बेसिक सैलरी के 50 फीसदी से ज्यादा नहीं रखने का प्रस्ताव ला रही है। इससे अतिरिक्त जो भी वेतन आपको मिलेगा, उसको बेसिक पे ही माना जाएगा। इसके आधार पर ही पीएफ कॉन्ट्रीब्यूशन, इंश्योरेंस और ग्रेच्युटी की कटौती होगी। सरकार के इस प्रस्ताव को ट्रेड यूनियनों ने स्वागत किया है। लेकिन इंडस्ट्रीज ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। इसका कारण बेसिक पे में बढ़ोत्तरी से उनकी जेब पर बोझ पड़ना है।

Home / Business / Corporate / नौकरीपेशा लोगों के लिए बुरी खबर, सरकार के इस फैसले से कम हो जाएगी आपकी सैलरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो