scriptहवा से तेज दौडती है जापान की यह ट्रेन | high speed bullet train made by japan | Patrika News
टेक्नोलॉजी

हवा से तेज दौडती है जापान की यह ट्रेन

जापान नें दुनिया की सबसे तेज स्पीड से चलने वाली ट्रेन बनाने का रिकार्ड तोड़ा है। जापान ने एक मैगनेटिक ट्रेन बनाई है जो की 590 किलोमीटर प्रतिघंटे के रफ्तार से चलेगी और इस रिकार्ड के साथ ही यह ट्रेन दुनिया की सबसे हाई स्पीड वाली ट्रेन हो जाएगी।

Apr 21, 2015 / 01:04 pm

जापान नें दुनिया की सबसे तेज स्पीड से चलने वाली ट्रेन बनाने का रिकार्ड तोड़ा है। जापान ने एक मैगनेटिक ट्रेन बनाई है जो की 590 किलोमीटर प्रतिघंटे के रफ्तार से चलेगी और इस रिकार्ड के साथ ही यह ट्रेन दुनिया की सबसे हाई स्पीड वाली ट्रेन हो जाएगी।

हालांकि अभी यह ट्रायल टेस्ट के तौर पर किया गया। इस बुलेट ट्रेन ने 2003 में बने 581 किमी के रिकार्ड को तोड़ा है। भविष्य में अगर भारत में भी इस तरह की ट्रेन और रेल ट्रेक तैयार किए जा सके तो घंटों का सफर मिनटों में और मिनटों का सफर सेकेंडों में तय कर सकेंगे।

द सेंट्रल जापान रेलवे कपंनी का कहना है कि गुरुवार को टेस्ट ड्राइव के तौर पर सात मैगनेटिक बुलेट ट्रेनों का यामानाशी के रेलवे ट्रेक पर दौड़ाया गया।

कपंनी का कहना है कि ट्रेन ने वर्ष 2003 में बने एक घंटे में 581 किमी रफ्तार का रिकार्ड तोड़ कर नया रिकार्ड कायम किया है। आगामी मंगलवार को इन ट्रेनों की एक और टेस्ट ड्रॉइव होगी। जिसमें 373 मील प्रति घंटे की रफ्तार तक जा सकती है।

कपंनी का कहना है कि हाईस्पीड की इस मैगनेटिक ट्रेन को तैयार करने वाले बोर्ड में 29 टेक्‍नीशियन जुड़े हुए हैं। अधिक स्पीड पाने के लिए काम किया जा रहा है। यह स्पीड जापान के टोक्यो और नागोया के बीच बनने वाले रेल ट्रेक पर मिलेगी। 2027 तक यह सेवा मिल सकेगी।

आमतौर पर ट्रेन की स्पीड करीब 314 एमपीएच यानि कि 178 मील का सफर चालीस मिनट में तय करती है लेकिन अब बुलेट ट्रेन से यही स्पीड दुगनी हो गई। जापान अमेरिका को अपनी इस टैक्नोलॉजी को निर्यात करने की उम्मीद कर रहा है। जापान का मानना है कि न्यूयॉर्क और वाशिंगटन डीसी के बीच यह फास्ट रेल ट्रेक तैयार किया जा सकता है और इससे जापान को भी फायदा होगा। 

Home / Technology / हवा से तेज दौडती है जापान की यह ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो