scriptऐसे चुटकी ब्लॉक करें अनचाहे कॉल्स और मैसेज को, कभी नहीं करेंगे परेशान | how to block unwanted spam calls and message follow these simple steps | Patrika News
टेक्नोलॉजी

ऐसे चुटकी ब्लॉक करें अनचाहे कॉल्स और मैसेज को, कभी नहीं करेंगे परेशान

अगर आपके पास भी अनचाहे कॉल्स आते हैं। हेलो सर आपको लोन चाहिए क्या? तो इन टिप्स को अपनाकर कर सकते हैं ब्लॉक।

नई दिल्लीJul 23, 2021 / 11:06 pm

भूप सिंह

spem_calls.jpg

 

नई दिल्ली। Tech Tips And Tricks: कई बार जब आप जरूरी काम कर रहे हो और अचानक से कॉल आए और कोई बोले—’हैलो सर, आपको लोन चाहिए क्या? तो गुस्सा आता है और आप जल्दी से जल्दी कॉल को काटने की कोशिश करते हैं। अगर आपके पास भी ऐसे अनचाहें कॉल या मैसेज आते हैं तो आप परेशान ना हो उन्हें चुटकियों में बंद सकते हैं। आइए जानते हैं अनचाहें कॉल और मैसेज को ब्लॉक करने तरीके।

यह भी पढ़ें— इन 5 तरीकों से पता लगाएं कि कहीं आपका फोन हैक तो नहीं हो गया

ऐसे ब्लॉक करने अनचाहें कॉल और मैसेज
—अपने स्मार्टफोन को खोले ओर रीसेंट कॉल्स पर जाएं।
—कॉल लिस्ट में उस नंबर को चुनें जिनको आप स्पैम मार्क करना चाहते हैं।
—उसके बाद Block/Report Spam पर क्लिक करें।
—इसके बाद वो नंबर ब्लॉक हो जाएगा और उस नंबर से कभी आपको कॉल नहीं आएगा।

दूसरा तरीका
एयरटेल, जियो और वोडाफोन आईडिया के किसी भी नंबर पर आने वाले स्पैम कॉल्स को चुटकियों में ब्लॉक किया जा सकता है। ब्लॉक करने के दो तरीके हैं। आप एसएमस और कॉलिंग के जरिए ब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आप मैसेजिंग एप पर जाएं। न या मैसेज ओपन करें और START 0 टाइप करके उसे 1909 पर सेंड कर दें। फिर आपने नंबर पर स्पैम कॉल्स नहीं आएंगे।

यह भी पढ़ें— इन 9 एंड्रॉयड ऐप्स से रहे सावधान, चुरा रहे हैं यूजर्स के फेसबुक की लॉगइन आईडी और पासवर्ड

कॉल के जरिए भी आप स्पैम कॉल ब्लॉक कर सकते हैं। अपने फोन से 1909 पर कॉल करें। फोन पर मिलने वाले निर्देशों का पालन करें और Do Not Disturb ऑप्शन को एक्टिव कर दें।

Home / Technology / ऐसे चुटकी ब्लॉक करें अनचाहे कॉल्स और मैसेज को, कभी नहीं करेंगे परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो