scriptइन 9 एंड्रॉयड ऐप्स से रहे सावधान, चुरा रहे हैं यूजर्स के फेसबुक की लॉगइन आईडी और पासवर्ड | 9 Android apps might have stolen your Facebook login id and password | Patrika News

इन 9 एंड्रॉयड ऐप्स से रहे सावधान, चुरा रहे हैं यूजर्स के फेसबुक की लॉगइन आईडी और पासवर्ड

locationनई दिल्लीPublished: Jul 05, 2021 01:13:41 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

हम अपने स्मार्टफोन में कई तरह की ऐप्स डाउनलोड करते हैं, लेकिन कई बार इन ऐप्स की वजह से यूजर्स मुसीबत में पड़ सकते हैं। हाल ही एक्सपर्ट्स ने 9 ऐसे एंड्राइड ऐप्स के बारे में पता लगाया है, जो यूजर्स की निजी जानकारियां चुरा रहे हैं।

Android Apps

Android Apps

वक्त के साथ टेक्नोलॉजी में भी विकास हो रहा है, लेकिन साइबर क्राइम भी बढ़ रहे हैं। हैकर्स और साइबर क्रिमिनल्स नए—नए तरीकों से यूजर्स का मोबाइल डेटा और निजी जानकारियां चुरा रहे हैं। हम अपने स्मार्टफोन में कई तरह की ऐप्स डाउनलोड करते हैं, लेकिन कई बार इन ऐप्स की वजह से यूजर्स मुसीबत में पड़ सकते हैं। हाल ही एक्सपर्ट्स ने 9 ऐसे एंड्राइड ऐप्स के बारे में पता लगाया है, जो यूजर्स की निजी जानकारियां चुरा रहे हैं। ऐसे में अगर आपके स्मार्टफोन में भी इन ऐप्स में कोई ऐप इंस्टॉल हो तो उसे डिलीट कर दें।
चुरा रहे फेसबुक की लॉगइन आईडी और पासवर्ड
डॉक्टर वेब की रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉयड के ऐसे 9 ऐप्स के बारे में पता चला है जो वायरस से प्रभावित हैं और स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। इन ऐप्स को अब तक 5,856,010 बार डाउनलोड किया जा चुका है। ये ऐप यूजर्स के फेसबुक अकाउंट की लॉगइन आईडी और पासवर्ड चुरा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार इन ऐप्स में एक खास तरीके के मकैनिज्म का इस्तेमाल करके सेटिंग्स की अनुमति पाने के बाद वैध फेसबुक वेब पेज https://www.facebook.com/login.php को वेबव्यू में अपलोड कर देते हैं। इसके बाद ये ऐप जावा स्क्रिप्ट जरिए फेसबुक यूजर की लॉग-आईडी और पासवर्ड चुरा लेते हैं। गूगल प्लेस्टोर ने इन ऐप्स को हटा दिया है।
यह भी पढ़ें— स्क्रीन गार्ड भी पहुंचा सकता है आपके स्मार्टफोन को नुकसान, जानिए कैसे

android_apps2.png
ये हैं वे 9 ऐप्स
विशषज्ञों ने जिन ऐप्स में वायरस का पता लगाया है, उनमें कुछ पॉपुलर ऐप्स भी हैं। जानते हैं इन ऐप्स के बारे में।
Processing Photo: इस ऐप को गूगल प्ले-स्टोर पर 5,000,000 से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।
PIP Photo: यह एंड्रॉयड ऐप एक फोटो एडिटिंग ऐप है और इसे अब तक गूगल प्ले-स्टोर से करीब 1,000,000 से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।
Horoscope Daily: यह एक पॉपुलर ऐप है। इसे 1,000,000 से अधिक यूजर्स इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें— बारिश में भीग जाए फोन तो घबराएं नहीं, ये तरीके अपनाने से होगा फायदा

Rubbish Cleaner: रबिश क्लीनर एक परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजर ऐप है। इस ऐप को 1,000,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
App Lock Keep: ऐप लॉक कीप को करीब 5000 से अधिक यूजर्स ने गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया है।
Inwell Fitness: इस फिटनेस ऐप को 5,000,000 से अधिक बार इंस्टॉल किया जा चुका है। वहीं इसके डेवलपर की जानकारी नहीं मिली है।
Horoscope Pi: इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 1000 से अधिक यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं।
Lockit Master: यह भी एक पॉपुलर ऐप है और इसे 5,000,000 बार डाउनलोड किया जा चुका है।
App Lock Manager: इस ऐप में भी एक्सपर्ट्स ने वायरस पाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो