scriptजिला अस्पताल अधूरा हाईटेक | District hospital unfinished Hitec | Patrika News
भोपाल

जिला अस्पताल अधूरा हाईटेक

कैसा ऑनलाइन सिस्टम, ओपीडी में नहीं कम्प्यूटर

भोपालNov 02, 2015 / 03:04 pm

vikram ahirwar

नीमच। जिला अस्पताल हाईटेक तो हुआ लेकिन अधूरा। यहां सभी कार्य ऑनलाइन होना प्रारंभ हुए एक माह से अधिक समय बीत चुका है। इसके अंतर्गत पंजीयन से लेकर मरीज को दी जाने वाली दवाइयां आदि सभी कार्य ऑनलाइन अपडेट हो रहे हैं, लेकिन ओपीडी में बैठे चिकित्सकों के समक्ष कम्प्यूटर सिस्टम नहीं लगे हैं। ऐसे में चिकित्सक मरीज की पूर्व में किए उपचार की स्थिति कैसे देख पाएंगे। इस ओर जिम्मेदारों ने अभी तक ध्यान नहीं दिया है।
जिला चिकित्सालय में पंजीयन से लेकर मरीज को दिया जाने वाला उपचार व किए जाने वाले ऑपरेशन ऑनलाइन दर्ज होना प्रारंभ हो गए हैं लेकिन ओपीडी में एक भी सिस्टम नहीं लगा है। ऐसे में किसी डॉक्टर को किसी मरीज की स्थिति और दिए गए उपचार के बारे में जानना है तो कैसे पता चलेगा, जब उनके सामने सिस्टम ही नहीं लगा है।
कैसे दिखेगी मरीज की स्थिति
अस्पताल में आने वाले मरीज का पहले पंजीयन होता था, फिर ओपीडी में चिकित्सक के द्वारा जांच कर दवाइयां लिखी जाती थी, उसके बाद मरीज दवाइयां लेकर चले जाते या फिर भर्ती होते थे, लेकिन कहीं पर भी मरीज का रिकार्ड नहीं मिल पाता था। ऑनलाइन सिस्टम से इस समस्या का निराकरण तो हुआ है, लेकिन ओपीडी में भी सिस्टम लगाए जाने चाहिए, ताकि मरीज के दोबारा आने पर चिकित्सक तुंरत उस मरीज की पूर्व स्थिति को देख सके।
मरीज हों जागरूक, दें मोबाइल नंबर
जिला अस्पताल में शहर सहित अंचल से प्रतिदिन चार से पांच सौ मरीज उपचार कराने पहुंंचते हैं। ऐसे में कई बार खून, यूरिन आदि की जांच करवाने के बाद रिपोर्ट के लिए उन्हें घंटो इंतजार करना पड़ता है, तब जाकर रिपोर्ट मिलती है, लेकिन अब यह सिस्टम ऑनलाइन हो गया है। इसके अंतर्गत जांच होते ही विभाग के कर्मचारियों द्वारा रिपोर्ट तुरंत ऑनलाइन अपडेट कर दी जाती है। इससे मरीज द्वारा दिए गए मोबाइल पर मैसेज पहुंच जाता है। इस कारण मरीज को व्यर्थ के भटकने की अपेक्षा मोबाइल नंबर जांचकर्ता को देने चाहिए।
दूसरे चरण में लगेंगे ओपीडी में कम्प्यूटर
सभी कार्य ऑनलाइन हो चुके हैं। केवल ओपीडी में मरीजों को देखने वाले चिकित्सकों के कक्ष में कम्प्यूटर लगना बाकी है। पहले चरण में किए ऑनलाइन सिस्टम व्यवस्थित होते ही दूसरे चरण में चिकित्सकों के केबिन में भी सिस्टम लगाए जाएंगे, ताकि उन्हें भी कम्प्यूटर पर सभी जानकारी ऑनलाइन मिल जाए।
– डॉ. बीएल बोरिवाल, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय

Hindi News/ Bhopal / जिला अस्पताल अधूरा हाईटेक

ट्रेंडिंग वीडियो