लखनऊ

Lucknow Chennai Express Update: लखनऊ से रामेश्वरम जाने वाली ट्रेन में धमाका, 10 की मौत , 10 लाख मुआवजे का ऐलान

Chennai Express Tour and Travel of Sitapur: मदुरई हादसे को लेकर यूपी सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर, सीएम योगी के निर्देश पर प्रमुख सचिव गृह ने संभाली कमान

2 min read
Aug 26, 2023
rameshwaram travel update

Lucknow Chennai Express: लखनऊ से चेन्नई धार्मिक यात्रा पर बीते 17 अगस्त को रवाना हुई ट्रेन में शनिवार सुबह 5 बजे मदुरई यार्ड में आग लग गई। सीतापुर के टूर एंड ट्रेवल की ओर से IRCTC से कोच बुक कराया था। यह कोच 17 अगस्त को लखनऊ चेन्नई एक्सप्रेस में लगकर रामेश्वरम यात्रा के लिए रवाना हुई थी। इस कोच की वापसी 28 अगस्त को होनी थी।

लखीमपुर खीरी और लखनऊ यात्रियों की मौत

मदुरई यार्ड में खड़े कोच में चाय बनाने के दौरान छोटा सिलेंडर फटने से आग लग गई, जिसमें उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी और लखनऊ के मिलाकर कुल 10 पर्यटकों की मौत की सूचना मिल रही है। मदुरई डीआरएम की ओर से हेल्पलाइन नंबर, 9360552608 , 8015681915 जारी किए गए हैं। वही रेलवे मृतक के परिजनों को दस दस लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।


अप्डेट: मुआवजे ऐलान

तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के अंदर आग लगने की घटना सामने आई है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यूपी के लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के टूरिस्ट कोच में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई है, और 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। रेलवे ने मृतकों के परिजनों के लिए ₹10 लाख के मुआवजे का भी ऐलान किया है।

आग लगने की वजह

रेलवे ने बताया कि कुछ लोग अवैध तरीके से गैस सिलेंडर ले कर ट्रेन में चढ़े थे जिस कारण आग लग गई। रेलवे के नियम के मुताबिक, कोई भी ज्वलनशील पदार्थ रेलवे कोच के अंदर ले जाना मना है।

मदुरई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक : सीएम

मदुरई ट्रेन हादसे पर सीएम योगी ने गहरा दुःख किया व्यक्त। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त उन्होंने हादसे में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए इसके लिए आदेश दिए है। सीएम योगी के निर्देश पर प्रमुख सचिव गृह ने संभाली कमान

यूपी सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर

सीएम योगी ने स्थानीय अधिकारियों एवं रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय कर यूपी के लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के दिए निर्देश। मदुरई हादसे को लेकर यूपी सरकार ने1070 टोल फ्री नंबर किया जारी .

Published on:
26 Aug 2023 10:51 am
Also Read
View All

अगली खबर