scriptतारीखों का एलान होते ही एक्शन में आए अखिलेश यादव, चुनाव से पहले कह दी बहुत बड़ी बात | Akhilesh Yadav targets BJP after Lok Sabha Election date Scheduled2019 | Patrika News
लखनऊ

तारीखों का एलान होते ही एक्शन में आए अखिलेश यादव, चुनाव से पहले कह दी बहुत बड़ी बात

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दिया बड़ा बयान…

लखनऊMar 11, 2019 / 02:01 pm

Hariom Dwivedi

Akhilesh Yadav

तारीखों का एलान होते ही एक्शन में आए अखिलेश यादव, चुनाव से पहले कह दी बहुत बड़ी बात


लखनऊ. लोकसभा चुनाव तारीखों के एलान के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव का स्वागत करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर तीखे शब्दबाण छोड़े हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ चुनाव की ही नहीं, निकट भविष्य में देश और जनहित में होन होने वाले ‘महापरिवर्तन’ की घोषणा है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि चुनाव की घोषणा से जनता में नया उत्साह है। अब जनता किसानों की बदहाली, नौजवानों की बेरोजगारी और कारोबारियों की बर्बादी के लिए जिम्मेदार लोगों को करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि बहुत हुआ भावनाओं से खिलवाड़, अब सत्तापक्ष को हवाई बातों के आसमान से उतरकर कड़वी जमीनी सच्चाई का सामना करना ही होगा।
एक और ट्वीट में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र का पहला नियम है बदलाव। इस बात को जो लोग नहीं मानते हैं, उन्हें इतिहास भी नहीं याद रखता। लोगों से मतदान की अपील करते हुए अखिलेश ने कहा कि लोकतंत्रिता का जश्न मनाने के लिए हमें उम्मीद और एकता के लिये मतदान करना है। हम संकल्प लेते हैं कि हम गरीबों और किसानों के लिए काम करेंगे और साथ ही नौजवानों व महिलाओं को सशक्त बनाएंगे।
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1104995378020007937?ref_src=twsrc%5Etfw
Lok Sabha Election date 2019
लोकसभा चुनाव का शेड्यूल जारी
10 मार्च को केंद्रीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। यूपी सहित पूरे देश में 7 चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा। 23 मई को मतगणना होगी।
यूपी में कब-कब होंगे लोकसभा चुनाव
11 अप्रैल- पहला चरण (8 सीटें)
सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर

18 अप्रैल- दूसरा चरण (8 सीटें)
नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी

23 अप्रैल- तीसरा चरण (10 सीटें)
मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत
29 अप्रैल- चौथा चरण (13 सीटें)
शाहजहांपुर, लखीमपुर-खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर

6 मई- पांचवां चरण (14 सीटें)
धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा
2 मई- छठा चरण (14 सीटें)
सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही

19 मई- सांतवां चरण (13 सीटें)
महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज

Home / Lucknow / तारीखों का एलान होते ही एक्शन में आए अखिलेश यादव, चुनाव से पहले कह दी बहुत बड़ी बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो