लखनऊ

अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, कहा – केवल अमीरों का भला चाहती है सरकार

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोलते हुए उसे अमीरों का लाभ चाहने वाली सरकार बताया है।

लखनऊJul 06, 2018 / 12:39 pm

Laxmi Narayan Sharma

akhilesh yadav

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पेंशन योजना को बंद किये जाने पर उन्होंने भाजपा सरकार को गरीबों का विरोधी बताया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोलते हुए उसे अमीरों का लाभ चाहने वाली सरकार बताया है।
यह भी पढेंखराब मौसम के कारण नेपाल में फंसे थे कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्री, रेलवे के अफसरों ने इस तरह पहुंचाई मदद

यह भी पढेंबसपा की महागठबंधन में कम हो रही दिलचस्पी, सपा को नहीं दे रही भाव
ट्वीटर पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर लिखा है – ‘ आज दुनिया में जिस BI (बेसिक इनकम) को ग़रीबों-बेसहारों का हक़ माना जा रहा है और सामाजिक-सुरक्षा का मानदंड भी, उसी भावना से ही हमने ‘समाजवादी पेंशन योजना’ शुरू की थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे बंद करके साबित कर दिया है कि वो केवल अमीरों का लाभ चाहती है, गरीबों का कल्याण नहीं। ‘
यह भी पढेंमहिलाओं से दुष्कर्म की बढ़ गई घटनाएं, सरकार के खिलाफ आरएलडी ने किया आंदोलन का ऐलान

यह भी पढेंIndian Railways ने फिर रद्द की कई ट्रेनें, यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ीं
अख़बार की खबर का हवाला

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट के साथ एक अंग्रेजी अखबार की खबर भी पोस्ट की है। इस खबर में बेसिक इनकम और सामाजिक न्याय से जुड़ी एक रिपोर्ट दिखाई गई है। दरअसल उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव सरकार के समय में समाजवादी पेंशन योजना शुरू हुई थी जिसे वर्तमान योगी आदित्यनाथ सरकार ने सत्ता में आने के बाद रोक दिया है।
यह भी पढेंहिन्दू समाज पार्टी का ऐलान, 14 अगस्त से अयोध्या में शुरू होगा राम मंदिर का निर्माण

यह भी पढेंयोगी सरकार के खिलाफ आरएलडी का हल्ला बोल, किसानों से वसूली कर बड़े बिजली चोरों को राहत देने का आरोप

Home / Lucknow / अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, कहा – केवल अमीरों का भला चाहती है सरकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.