scriptअवध बार के वकीलों की हड़ताल बढ़ी, 26 को भी नहीं करेंगे काम | Avadh bar lawyers strike till 26 february | Patrika News
लखनऊ

अवध बार के वकीलों की हड़ताल बढ़ी, 26 को भी नहीं करेंगे काम

अवध बार के वकीलों के न्यायिक कार्य से विरत रहने का यह प्रस्ताव बुधवार को अवध बार एसोसिएशन की कार्य कारिणी बैठक में पारित किया गया

लखनऊFeb 25, 2021 / 03:54 pm

Hariom Dwivedi

lawyers.jpg

Demo Pic

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. जीएसटी, शिक्षा और कंपनी लॉ अपीलेट अधिकरण राजधानी लखनऊ में बनाने की मांगों को लेकर हाईकोर्ट, लखनऊ की अवध बार एसोसिएशन के वकीलों की हड़ताल दो दिन और बढ़ गई है। अधिवक्ता 25 व 26 फरवरी को भी अदालती काम नहीं करेंगे। बुधवार को अवध बार समेत राजधानी के अन्य अधिवक्ता संगठनों के वकीलों ने काम नहीं किया।
अवध बार के वकीलों के न्यायिक कार्य से विरत रहने का यह प्रस्ताव बुधवार को अवध बार एसोसिएशन की कार्य कारिणी बैठक में पारित किया गया। बैठक, अवध बार के अध्यक्ष एचजीएस परिहार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। परिहार ने बताया कि हाईकोर्ट, लखनऊ पीठ का क्षेत्राधिकार बढ़ाये जाने की मांग का भी प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही मांगों को लेकर देश व प्रदेश के प्रमुख प्राधिकारियों से मिलने का निर्णय भी लिया गया है। प्रस्ताव में राजधानी के अन्य अधिवक्ता संगठनों द्वारा दिए गए समर्थन को लेकर उन्हें धन्यवाद दिया गया। महासचिव शरद पाठक ने कहा कि 25 फरवरी को हाईकोर्ट के गेट नं 6 पर वकीलों की सभा होगी जिसमें अधिवक्ता विचार व्यक्त करेंगे।

Home / Lucknow / अवध बार के वकीलों की हड़ताल बढ़ी, 26 को भी नहीं करेंगे काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो