scriptभाजपा प्रत्याशी अरुण सिंह ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए भरा नामांकन पत्र, दिया बड़ा बयान | BJP Arun Singh files nomination for UP Rajya Sabha upchunav | Patrika News
लखनऊ

भाजपा प्रत्याशी अरुण सिंह ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए भरा नामांकन पत्र, दिया बड़ा बयान

भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने सोमावर को यूपी राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामाकंन पत्र भरा।

लखनऊDec 02, 2019 / 09:37 pm

Abhishek Gupta

BJP

BJP

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने सोमावर को यूपी राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामाकंन पत्र भरा। विधानमंडल के सेंट्रल हाल में सुबह 11 बजे उन्होंने नामांकन भरा। नामांकन के दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, डॉ महेंद्र सिंह, उपेंद्र तिवारी, अनिल राजभर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहे। अरुण सिंह का निर्विरोध चुनाव जीतना लगभग तय माना जा रहा है। अब तक यूपी कोटे से बीजेपी के 14 सांसद राज्यसभा जा चुके हैं। अरुण सिंह के निर्विरोध निर्वाचित होने की सम्भावना हैं। आपको बता दें कि रामपुर सदर से सपा विधायक तंजीन फातमा द्वारा राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हुई थी। 12 दिसंबर को राज्यसभा उपचुनाव होगा व उसी दिन शाम को परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक व सपा प्रवक्ता अनिल यादव बंधे शादी के बंधन में, देखें तस्वीरें

अरुण सिंह ने दिया बयान-

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अरुण सिंह ने भाजपा नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि संगठन के बाद अब राज्यसभा की जो जिम्मेदारी मुझे दी जा रही है, उसे मैं ईमानदारी के साथ निभाउंगा। अरुण सिंह ने इस दौरान सीएम योगी की तारीफ भी की और कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अग्रणी राज्य बन रहा है। यहां विकास की गंगा बह रही है। उसमें मुझे जो भी मौका मिलेगा मैं पूरा योगदान राज्य सभा के नाते दूंगा।
ये भी पढ़ें- Hyderabad case: मायावती भी हुईं आक्रोशित, दिया बहुत बड़ा बयान, की यह मांग

भजपा प्रत्याशी अरुण सिंह ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए भरा नामांकन पत्र, दिया बड़ा बयान
सीए में 25 वर्षों का है अनुभव-
पिछले 25 वर्षों से उन्हें चार्टर्ड अकाउंटंट का अनुभव है। देश के सीए परीक्षा में वह रैंक होल्डर हैं। इसी के साथ ही मैनेजमेंट और वित्तीय क्षेत्र में उन्हें गेस्ट फैकल्टी का भी अनुभव हैं। वही 2017 के विधानसभा चुनाव में ब्रज क्षेत्र के प्रभारी थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी मिली थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो