scriptLok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव में यूपी से टूटेगा भाजपा का स्थायी पिछड़ा कुर्मी वोट बैंक | BJP permanent backward Kurmi vote bank will be broken from UP in Lok Sabha elections | Patrika News
लखनऊ

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव में यूपी से टूटेगा भाजपा का स्थायी पिछड़ा कुर्मी वोट बैंक

Lok Sabha Elections Political Analysis: लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने में लगी हुई , राजनीतिक जानकारों ने रखी अपनी राय।

लखनऊMar 10, 2024 / 03:01 pm

Ritesh Singh

BJP Lok Sabha elections

BJP Lok Sabha elections

Lok Sabha Elections: अपना दल (एस) के अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल को केंद्र सरकार ने जेड सुरक्षा देकर उनका सामाजिक कद बढ़ा दिया। जबकि आतंकियों के निशाने पर रहने वाले अनेक बार देश-विदेश के जिहादियों द्वारा जान से मारने की धमकी पाने वाले पूर्व सांसद विनय कटियार “बजरंगी” को सुरक्षा के अलावा पार्टी के हाशिये पर हैं। राजनीतिक प्रवक्ता मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि ( Lok Sabha Elections Opinion Poll) हालत ये है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को स्थापित करने में जिस कुर्मी वर्ग का सदैव बड़ा योगदान रहा आज उस कुर्मी वर्ग के मूल कार्यकर्ताओं की भाजपा में बड़ी बेज्जती हो रही है।
यह भी पढ़ें

Good news: सरकारी बिल्डिंगों को जगमग कर रहे सोलर सिस्टम, बिजली बिल की नो टेंशन


( Lok Sabha Elections Opinion) 1990 से भाजपा को खड़ा करने में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को जिसका सबसे ज्यादा समर्थन मिला था वह कुर्मी वोट बैंक था। उन्होंने कहाकि जब से भारतीय जनता पार्टी पर टीम गुजरात का कब्जा हुआ है तबसे सत्ता के लिये गुजरात टीम ने यूपी में जातिवादी अपना दल से हाथ मिला कर उसके नेताओं को मजबूत किया और (Opinion Poll ) भाजपा के कुर्मी नेताओं को कमजोर किया है। निष्ठा पूर्वक भाजपा में पड़े कुर्मी नेता बड़ी अफनाहट में हैं।
यह भी पढ़ें

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए नि:शुल्क करें पंजीयन, जाने कैसे

(Lok Sabha Elections Political Analysis ) भाजपा सरकार में संगठन के वफादार कुर्मी चेहरा के नाम पर सिंचाई मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह हैं।एक और कुर्मी कैबिनेट मंत्री फतेहपुर के राकेश सचान विभिन्न दलों से होते हुये भाजपा में आये और कैबिनेट मंत्री हो गये। भाजपा कार्यकर्ताओं से इनका दूर-दूर तक तारतम्य नहीं है। राजनीतिक प्रवक्ता मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि पीलीभीत से आने वाले संजय गंगवार राज्य मंत्री हैं। वह भी संघ व भाजपा मूल के कार्यकर्ता नहीं हैं।
यह भी पढ़ें

UP Board: यूपी बोर्ड परीक्षाएं खत्म, 16 मार्च से जांची जाएंगी कॉपियां


( Lok Sabha Elections ) पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, राम जन्मभूमि आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले विनय कटियार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, योगी सरकार के पहले भाजपा की हर सरकार में मंत्री रहे चौधरी ओम प्रकाश सिंह, 2022 में पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा का टिकट काट कर घर बिठा दिया गया। इस सूची में अब एक और दिग्गज कुर्मी नेता का नाम जुड़ गया है (Lok Sabha Elections Political) बरेली से 8 बार के सांसद संतोष गंगवार का जिन्हें अगला लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया गया है।समझा जाता है कि पहली सूची में उनका नाम काट कर पार्टी ने उन्हें भी रिटायर करने का संकेत दिया है।
यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शंखनाद के साथ हुआ भव्य स्वागत


( Lok Sabha Elections Political Spokesperson ) पूर्व मंत्री रामकुमार वर्मा के पुत्र इंजीनियर शशांक वर्मा दो, और मिर्जापुर से विधायक अनुराग चौधरी लगातार पार्टी की उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं। किसान कांड में चर्चित हुए गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र “टेनी” लखीमपुर खीरी में शशांक पर भारी रहते हैं। मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल का इतना जलजला है कि सरकारी कार्यक्रम में भी अनुराग चौधरी का नाम काट दिया जाता है। हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम में निमंत्रण पत्र और होडिंग्स में कई जिलों के जनप्रतिनिधियों का नाम छापा गया लेकिन अनुराग चौधरी का नाम नहीं छापा गया। इससे मूल भाजपा का कुर्मी खुद को भाजपा में बेज्जती समझ रहा है।
यह भी पढ़ें

यूपी में च्यवनप्राश के नाम पर बियर की तस्करी, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

( Lok Sabha Elections Political Spokesperson ) विधानपरिषद की 7 सीटों में एक भी कुर्मी प्रत्याशी नहीं बनाया गया। सिद्धार्थनगर में शिवनाथ चौधरी संगठन के मूल वर्कर हैं लेकिन बाहरी नेताओ अपना दल के पूर्व विधायक चौधरी अमर सिंह व वर्तमान विधायक विक्रम चौधरी के आगे उनकी कोई सुनवाई नहीं है। भाजपा की गुजरात टीम जिस तेजी से कुर्मी समाज के मूल कार्यकर्ताओं का अपमान कर रही है समय रहते नेतृत्व का रवैया सुधरा नहीं तो लोकसभा 2024 के चुनाव में उसे इसकी भारी कीमत अदा करनी पड़ेगी।

Home / Lucknow / Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव में यूपी से टूटेगा भाजपा का स्थायी पिछड़ा कुर्मी वोट बैंक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो