19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाई ने बहन की गला दबाकर की हत्या, लाश को जमीन में दिया गाड़

उत्तर प्रदेश की राजधानी से रिश्तों में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक भाई ने अपनी ही सगी बहन को मारकर जमीन में गाड़ दिया।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Dec 26, 2022

thana.jpg

उत्तर प्रदेश की राजधानी से रिश्तों में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। हिमांशु नाम के लड़के ने अपनी सगी बहन को मार डाला। इसके बाद उसे घर के अंदर ही जमीन में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। लखनऊ के सैरपुर के पल्लरी गांव का मामला है।

बताया जा रहा है कि दोनों के माता पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। दोनों घर में अकेले रहते थे और अक्सर दोनों के बीच लड़ाई हुआ करती थी। कभी-कभी विवाद इस कदर बढ़ जाता था कि गांव के लोग खुद आकर दोनों को समझाते थे तब मामला शांत होता था।

यह भी पढ़ें: परमहंसाचार्य ने शाहरुख खान का किया तेरहवीं संस्कार,13 दिन पहले जलाया था पोस्टर
दोनों आपस में करते रहते थे लड़ाई
गांव वालों का कहना है कि आरोपी भाई जब अपने काम पर से घर वापस आता था। उस समय बहन नहीं दिखती थीं तो वह उससे सवाल किया करता था। इस बात पर दोनों में खूब लड़ाई झगड़ा होता था। आरोप है कि इसी विवाद के चलते बीते 24 दिसंबर की शाम को आरोपी भाई ने अपनी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी।

प्रधान ने पुलिस को दी जानकारी
जब 2 दिन तक गांव वालों ने उसकी बहन को नहीं देखा तो हिमांशु से सवाल किया। हिमांशु के सवाल से गांव को शक हुआ तो वें लोग गांव के प्रधान को बताया। प्रधान ने डॉयल 112 पर कॉल किया। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो पुलिस ने वहां पर पहुंचकर हिमांशु से पूछताछ की।

आरोपी को पुलिस ने कर लिया है गिरफ्तार

आरोपी हिमांशु ने पहले तो बहाने बनाए बाद में जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तब उसने बताया कि उसने अपनी बहन की हत्या दुपट्टे से गला दबाकर कर दी है। शव को कमरे में ही गाड़ दिया है। पुलिस ने आरोपी भाई हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी बोले- गुरु गोबिंद सिंह ने अपने चार साहिबजादों को धर्म की रक्षा के लिए दिया बलिदान